बंदी ने सिपाही को पीटा, रिपोर्ट दर्ज
मसूरी थाना क्षेत्र स्थित डासना जिला जेल में पेशी के बाद वापस आए बंदी ने हेडकांस्टेबल की पिटाई कर दी। बंदी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
बंदी शक्ति सिंह को शनिवार को गाजियाबाद न्यायालय में पेशी के लिए लाया गया था। उसकी जेल में तैनात हेडकांस्टेबल सुनील कुमार से विवाद हो गया था। शाम को दोनों में कहा सुनी हो गई। इस पर शक्ति सिंह ने सुनील की पिटाई कर दी। इस मामले में सुनील ने शक्ति सिंह के विरुद्ध थाने में सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट गाली गलौच करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।