समाज को अधिवक्ता देता है सही दिशा:हरिशंकर सिंह

 उत्तर प्रदेश बार कौंसिल के पूर्व वाइस चेयरमैन एवं वर्तमान सदस्य हरिशंकर सिंह एडवोकेट ने कहा है कि अधिवक्ता वर्ग ने सदा ही देश व समाज को नई दिशा देने का कार्य किया है। उन्होंने उगता भारत के साथ एक बातचीत में कहा कि आजादी की लड़ाई का संघर्ष इस बात का साक्षी है कि अधिवक्ता वर्ग सदा ही न्याय के लिए संघर्षरत रहा है। उसने जालियों का विरोध किया है और व्यय से वंचित समाज एवं देश के लिए निहित स्वार्थों से ऊपर उठकर कार्य किया है। श्री सिंह ने कहा कि आज यद्यपि इस पेशे में कुछ महिला आ गयीं हैं लेकिन आज भी बाहुतायत में वही लोग हैं जो समाज एवं देश को उचित दिशा देने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके लिए अधिवक्ता वर्ग का सम्मान कराना पहली प्राथमिकता है इसलिए वह इस सम्मानित पेशे से लगे अधिवक्ता बंधुओं को न्याय दिलाने के लिए सदा ही प्रयासरत रहेंगे। 

उन्होंने कहा कि आज समाज की दिशा एवं दशा को सही करने के लिए अधिवक्ता साथियों को दूसरी करने के मैदान में उतरना होगा। यदि इसमें देर की गयी तो अनिष्टï हो जाएगा।

Comment: