अब मुंबई से भी प्रकाशित होगा उगता भारत: पंडित नागेश चन्द्र शर्मा बनाए गए स्थानीय संपादक

IMG-20231008-WA0007

नोएडा गाजियाबाद राष्ट्रवादी समाचार पत्र उगता भारत संबंध का अब मुंबई से भी प्रकाशन होगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए समाचार पत्र के चेयरमैन श्री देवेंद्र सिंह आर्य ने बताया कि पत्र के स्थानीय संपादक के रूप में पंडित नागेश चंद्र शर्मा को नियुक्ति प्रदान की गई है। फाल्गुन कृष्ण नवमी, वि• सं• 2037
तदनुसार फरवरी 27, 1981 ई• को जन्मे श्री शर्मा का जन्म स्थान एटा, उ• प्र• है। एम• एस-सी•( आगरा विश्वविद्यालय )
एम• बी• ए• महाराष्ट्र इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, पुणे,शिक्षा विशारद – सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी से प्राप्त विभिन्न शैक्षणिक उपाधियों से विभूषित श्री शर्मा राष्ट्रवादी चिंतन धारा के व्यक्ति हैं। जिन्होंने समाचार पत्र को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का संकल्प व्यक्त किया है। उनका मानना है कि इस समय देश में राष्ट्रवाद की बयार को बहाने की आवश्यकता है।
समाचार पत्र की इसी विशेषता से प्रभावित होकर वह इसके साथ जुड़ रहे हैं।
वर्तमान में JJT META Schooling Pvt. Ltd. में Chief Operations Officer के रूप में कार्यरत् श्री शर्मा
पूर्व में Eureka Forbes Limited में उपमहाप्रबंधक (DGM) के रूप में और टाटा मोटर्स, बजाज इलैक्ट्रीकल्स, तथा रिलायंस आदि कम्पनियों में विभिन्न पदों पर कार्य करते रहे हैं। इसके अतिरिक्त वह आर्ष एजुकेशन एण्ड रिसर्च फाउंडेशन* और आर्ष गुरुकुल वानप्रस्थ आश्रम एवम् गौ-शाला, मुम्बई, महाराष्ट्र के संस्थापक भी हैं। वह एटा, कासगंज, पुणे, पानीपत एवम् मुम्बई के आर्य समाजों में पुरोहित एवम् कार्यकर्ता के रूप में सहयोग करते रहे हैं। इसके अतिरिक्त वह आर्य समाज मुलुण्ड कॉलोनी, मुम्बई के परामर्शदाता के रूप में भी काम कर रहे हैं। साथ ही विगत 20 वर्षों से, पौरोहित्य, लेखन, भाषण एवम् विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के माध्यम से वैदिक धर्म तथा आर्य समाज के सिद्धांतों के प्रचार-प्रसार में संलग्न रहकर समाज सेवा और राष्ट्र सेवा भी कर रहे हैं।
श्री शर्मा के पिता श्री आचार्य डा• सुरेश चन्द्र शास्त्री जी
(सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य ) पूर्व मन्त्री- आर्य समाज, एटा
पूर्व मन्त्री – आर्ष गुरुकुल यज्ञतीर्थ, एटा और माताजी श्रीमती सुषमा शास्त्री जी एम• ए• पूर्व कोषाध्यक्ष एवम् मन्त्री – आर्य महिला समाज, एटा रही हैं। उनकी धर्मपत्नी – आचार्या प्रीती शर्मा वेदालंकार स्नातिका- कन्या गुरुकुल महाविद्यालय, सासनी, हाथरस, (उ•प्र•) से रही है।
समाचार पत्र के मुख्य संपादक डॉ राकेश कुमार आर्य ने उक्त नियुक्ति पर अपनी शुभकामनाओं में कहा है कि श्री शर्मा का राष्ट्रवादी चिंतन निश्चित रूप से पत्र को नए आयामों तक पहुंचाने में सहायक होगा। पत्र जिस प्रकार की विचारधारा को लेकर चल रहा है उससे पूर्णतया परिचित और इस विचारधारा के प्रति समर्पित श्री शर्मा का सानिध्य पत्र के लिए उपयोगी सिद्ध होगा।

Comment:

Latest Posts