वैश्य समाज में राजनीतिक चेतना जरूरी : अग्रवाल
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा कि वैश्य समाज राजनीति में अभी भी काफी पिछड़ा हुआ है। जरूरी है कि उसमें राजनीतिक चेतना आए, ताकि सत्ता में ’यादा से ’यादा भागीदारी सुनिश्चित हो सके। अग्रवाल मंगलवार को अखिल भारतीय वैश्य राजनैतिक मंच के तत्वावधान में वसंत रोड स्थित वोल्गा पैलेस में आयोजित अपने अभिनंदन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि वैश्य समाज के लोगों को राजनीतिक गतिविधियों में ’यादा से ’यादा भाग लेना चाहिए। वैश्य समाज के लिए समाजवादी पार्टी से बेहतर दल कोई और नहीं है। इस सरकार के कार्यकाल में व्यापारियों की सभी समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर होगा। उन्होंने कहा कि सपा के संगठन में वैश्य समाज के लोगों को तरजीह दी जाएगी। प्रदेश के नगर विकास रा’यमंत्री चितरंजन स्वरूप ने कहा कि सत्ता में भागीदारी के लिए वैश्य समाज से जुड़े लोग आगामी चुनाव में ’यादा से ’यादा चुनाव लड़ें। उन्होंने कहा कि वैश्य समाज राजनीति में काफी पीछे रहता है। जबकि जरूरी है कि उसे राजनीतिक के क्षेत्र में भी आगे रहना चाहिए। कार्यक्रम में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार परिषद के अध्यक्ष मधुकर सिंघल ने व्यापारियों की समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन भी दोनों नेताओं को सौंपा। जिसमें प्रदेश में प्रवेश कर तथा फार्म 21 (ट्रांसपोर्ट मीमो), वैट का आडिट खत्म करने तथा 60 साल से ’यादा उम्र वाले व्यापारियों को पेंशन दिए जाने की मांग की गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप मित्तल ने की। दिनेश गोयल, सतीश गोयल, विजय जिंदल, परमानंद, विनोद माहेश्वरी, बेदीराम गुप्ता, विनय गुप्ता, केके सिंघल, अरुणा गुप्ता, चमन भाई, नरेंद्र गुप्ता, सुबोध गर्ग अशोक अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन एसएन अग्रवाल ने किया। दोनों नेताओं का शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया गया।