स्वच्छता पखवाड़ा- स्वच्छता अभियान”*

IMG-20231009-WA0107


महात्मा गांधी जी की जयन्ती के शुभ अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान और केन्द्रीय विद्यालय संगठन के निर्देशानुसार केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 1, ग्वालियर में *” स्वच्छता पखवाड़ा- स्वच्छता अभियान’
का भव्यतम समायोजन प्राचार्य श्री गौरव कुमार द्विवेदी, उपाचार्य श्री पवन जैन,अध्यापकगण एवं छात्रवृन्द की सहभागिता के साथ पूर्ण हुआ।
जिसमें स्वच्छता शपथ लेने के बाद, स्वच्छता संकल्प को साकार करने हेतु विद्यालय परिसर,विद्यालय क्रीडाक्षेत्र,प्रार्थनास्थल,मुख्य प्रवेश द्वार,विद्यालय के सामने वीरांगना अवन्तीबाई उद्यान,आकाशवाणी के सामने,नगर के मुख्य मार्ग गांधी रोड पर स्वच्छता एवं सफाई करते हुए छात्रों ने जिस उत्साह के साथ बुलंद आवाज में नारे लगाये,तो गांधीरोड का क्षेत्र नारों से गुंजायमान हो रहा था।
स्वच्छता अभियान के संदेश को जन-जन में जागृति लाने के लिए घर-घर के दरवाजे पर सफाई का संदेश और गृहवासी लोगों की सहभागिता के साथ पास के परिवेश में सफ़ाई कराई।यह देखकर नगर निवासी बहुत ही प्रशंसा और आभार प्रदर्शन कर रहे थे।
इसप्रकार स्वच्छता अभियान की सफलता के साथ सिद्धि सम्पन्न हुई।
” विद्यालय का परिसर सारा,स्वच्छ करेंगे-स्वच्छ करेंगे।”
“स्वच्छता संकल्प हमारा,स्वच्छता अभियान हमारा।”

Comment:

Latest Posts