ग्रेटर नोएडा, कासना कोतवाली क्षेत्र के गामा दो सेक्टर स्थित श्रम विहार सोमवार को आठ हमलावर एक मकान में घुस गए। उन्होंने मकान में रहने वाले तीन युवकों की जमकर पिटाई की। हमले में एक युवक गंभीर घायल हो गया। उसके सिर व हाथ में चोट आई है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एलजी कंपनी में काम करने वाला आदित्य तिवारी अपने दो दोस्तों के साथ गामा दो स्थित श्रम विहार मकान संख्या-203 में रहता है। सोमवार को तीनों दोस्त ड्यूटी समाप्त कर घर लौटे थे। तभी एक व्यक्ति वहां पहुंचा।उसने आदित्य के बारे में पूछा। आदित्य को घर में देखकर उसने अपने साथियों को बुला लिया। क्रिकेट के विकेट व डंडे से लैस सात अन्य लोग वहां पहुंच गए। उन्होंने दरवाजा बंद कर तीनों युवकों को पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान घर में रखा सामान तोड़ दिया। हमले में आदित्य के सिर में गंभीर चोट आई है और हाथ में फै्रक्चर हो गया है। मारपीट करने के बाद हमलावर उन्हें धमकी देते हुए फरार हो गए। युवकों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पीसीआर मौके पर पहुंच गई। युवक घायल अवस्था में आदित्य को लेकर अल्फा दो स्थित निजी अस्पताल में पहुंचे। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Categories