बाहरी दिल्ली, गर्मी बढऩे के साथ क्षेत्र में पेयजल संकट भी गहराने लगा है। जल बोर्ड की ओर से टैंकर से सप्लाई निर्धारित प्वाइंट पर न होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। सोमवार को टैंकर सप्लाई समय पर नहीं होने से नाराज लोगों ने जल बोर्ड कार्यालय पर प्रदर्शन किया। बाहरी दिल्ली के नेहरू विहार, मुखर्जी नगर, बुराड़ी, संतनगर, कौशिक एन्क्लेव, इंद्रा विहार, किराड़ी व प्रताप विहार पार्ट-दो सहित बड़ी संख्या में कॉलोनियों में जलापूर्ति केवल जल बोर्ड के टैंकरों पर ही निर्भर है, लेकिन जल बोर्ड के टैंकर समय पर नहीं आते। ऐसे में लोगों को आसपास की कॉलोनियों से पानी ढोकर लाना पड़ता है। किराड़ी, इंद्र एन्क्लेव व प्रताप विहार कॉलोनी के निवासियों ने क्षेत्र में पानी के टैंकर समय पर नहीं आने के विरोध में प्रदर्शन किया। लोगों ने उद्योग नगर स्थित अधिशासी अभियंता के कार्यालय के बाहर एक घंटा प्रदर्शन किया। इस दौरान जलबोर्ड कर्मियों के खिलाफ नारेबाजी भी की। किराड़ी निवासी एस.कंधारी ने बताया कि क्षेत्र में जलापूर्ति पूरी तरह से टैंकरों पर निर्भर है। टैंकर आने का समय निश्चित नहीं। प्रताप विहार निवासी शैलेश सिंह ने बताया कि गली नंबर दो व तीन में पानी के टैंकरों के लिए प्वाइंट तय किए गए हैं, लेकिन टैंकर कभी आते ही नहीं। स्थानीय निवासी लीलाधर पंत ने बताया कि लोग रोहिणी व आसपास बसी कॉलोनियों से ढोकर पानी लाने को विवश हैं। इंद्र एन्क्लेव निवासी प्रयाग दत्त का कहना है कि पानी के टैंकर मंगवाने के लिए क्षेत्रीय जल बोर्ड कार्यालय में बार-बार फोन करने के बावजूद कोई नहीं सुनता। दिल्ली जल बोर्ड के अधिशासी अभियंता सुधीर कुमार ने बताया कि पानी के टैंकरों की संख्या बढ़ाने के साथ ही विभाग दोबारा इनके प्वांइट निर्धारित करने पर विचार कर रहा है।
Categories