Categories
प्रमुख समाचार/संपादकीय

आइएम का एक और सदस्य लखनऊ से गिरफ्तार

नई दिल्ली, दिल्ली पुलिस ने इंडियन मुजाहिदीन (आइएम) के एक और सदस्य शकील को लखनऊ से गिरफ्तार किया है। आइएम का इंडियन चीफ मोहम्मद यासीन उर्फ शाहरुख उसे फिदायीन बनाने के लिए अफगानिस्तान ट्रेनिंग पर भेजना चाह रहा था। शकील पूर्व में पकड़े गए आइएम आतंकी बसर हसन उर्फ तल्हा का साला है। तल्हा के माध्यम से शाहरुख के संपर्क में आया शकील कम दिनों में ही आइएम चीफ का करीबी बन गया था। यहां तक कि तल्हा से मुलाकात व बातचीत के लिए शाहरुख शकील की मदद लेता था। दस दिन की रिमांड पर लेकर पुलिस शकील से पूछताछ कर रही है। शकील की गिरफ्तारी आइएम पर शिकंजा कसने की दिशा में एक बड़ा कदम है। गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस आइएम के बिहार और उत्तर प्रदेश मॉडयूल का खुलासा कर अब तक इसके पंद्रह सदस्यों को गिरफ्तार कर चुकी है। पकड़े गए आतंकियों ने राष्ट्रमंडल खेल से पूर्व जामा मस्जिद के बाहर विदेशी सैलानियों पर फायरिंग व कार में विस्फोट समेत जर्मन बेकरी एवं चिन्नास्वामी स्टेडियम ब्लास्ट मामलों का खुलासा किया था। पुलिस सूत्रों के बसर हसन तल्हा एवं पकड़े गए अन्य आतंकियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि मोहम्मद शकील भी आइएम का सक्रिय सदस्य है। वह युवाओं को जेहाद के नाम पर आतंकवाद की राह पर धकेल रहा है। जल्द शकील को अपनी ट्रेनिंग के लिए अफगानिस्तान भी जाना है। इस सूचना के आधार पर स्पेशल सेल के अतिरिक्त उपायुक्त संजीव यादव की टीम ने शकील को लखनऊ के मलीहाबाद इलाके से शनिवार को पकड़ा गया। गिरफ्तारी के बाद उसे रविवार को दिल्ली की अदालत में पेश किया गया। जहां से अदालत ने शकील को दस दिन की पुलिस रिमांड पर सौंप दिया है।
सूत्रों की मानें तो शकील की गिरफ्तारी कई मायनों में महत्वपूर्ण है। बताया जा रहा है कि उसने हथियारों की बड़ी खेप दिल्ली एनसीआर में छिपा रखी है। इसके अलावा उसके संपर्क में आइएम के कई ऐसे सदस्य भी हैं जिनका पता पुलिस को नहीं है। दिल्ली पुलिस समेत तमाम सुरक्षा एजेंसियां शकील से पूछताछ की तैयारी में जुट गई हैं। गिरफ्तारी के दौरान शकील ने बताया कि आइएम चीफ शाहरुख ने उसे अफगानिस्तान में आतंक की ट्रेनिंग देने व फिदायीन बनाने की योजना बनाई थी। हालांकि अब शकील का कहना है कि उसने मना कर दिया था, लेकिन पुलिस को उसकी बात पर यकीन नहीं है। शकील आइएम के इंडियन चीफ मोहम्मद यासीन उर्फ शाहरुख का काफी करीबी है। पुलिस उससे शाहरुख के ठिकाने के बारे में भी पूछताछ करेगी। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अशोक चांद ने शकील की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया पूछताछ जारी है।

Comment:Cancel reply

Exit mobile version