गाजियाबाद, चर्चित आरुषि हत्याकांड की आरोपी डा.नूपुर तलवार की सोमवार को सीबीआइ की विशेष अदालत में पेशी थी। डा. नूपुर ने इस दौरान अपने अधिवक्ता से बात की और आरुषि पर किताब लिखने के लिए कोर्ट से अनुमति के लिए अपील डालने के लिए कहा। वहीं जेल प्रशासन के मुताबिक डा. नूपुर द्वारा लिखे गए 17 पन्नों को फिलहाल सील करके रखा गया है, इन्हें खोल कर नहीं देखा गया कि उनमें क्या लिखा है।
जेल की बैरक 13 में बंद आरुषि हत्याकांड की आरोपी डा. नूपुर तलवार ,बंदी नंबर 1607 जेल में आरुषि पर किताब लिख रही थीं। इस बात का जब जेल प्रशासन को पता चला तो प्रशासन ने उनके द्वारा लिखे गए 17 पन्नों को लिफाफे में बंद कर सील कर दिया। प्रशासन का कहना है कि यदि वह किताब लिखना चाहती है तो पहले कोर्ट से अनुमति ले। इसके बाद ही जेल प्रशासन मंजूरी देगा। इस मामले में सोमवार को डा. नूपुर ने अपने वकील से किताब लिखने की अनुमति लेने के लिए बात की। वहीं जेल अधीक्षक डा. वीरेश राज का कहना है कि डा. नूपुर से लिए गए सभी 17 पन्नों को सील कर दिया गया है और उन्हें गोपनीय रूप से रखा गया है इन पन्नों में क्या लिखा है यह देखने की जरुरत महसूस नहीं की गई। उनका कहना है कि कोर्ट के आदेशानुसार ही इस पर आगे की कार्रवाई की जाएगी ।
Categories