Categories
प्रमुख समाचार/संपादकीय

मेवाती गैंग के बदमाश को चालक ने पहचाना

नोएडा, ट्रक चालक ने एक दिन पहले लूटने वाले बदमाशों को देखकर पहचान लिया। फिर इसकी सूचना उसने पुलिस को दी। पुलिस ने गाड़ी रोकने के लिए कहा तो बदमाश फायरिंग कर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर दो को पकड़ लिया, जबकि दो बदमाश फरार हो गए। वह गाय चोरी कर गोकशी करने जा रहे थे। पकड़े गए बदमाश मेवाती गैंग के शातिर हैं।
गौरतलब है कि सूरजपुर में 12 मई की रात ट्रक चालक ब्रज मोहन से महेंद्र पिकअप सवार चार बदमाशों ने लूटपाट की थी। इस संबंध में कोतवाली सूरजपुर में लूट का मामला दर्ज किया गया था। 13 मई को वह सूरजपुर में खड़ा था, तभी उसे लूटपाट करने वाले बदमाश दिख गए। चालक ने सौ नंबर पर पुलिस को बदमाशों की सूचना दी। सभी जगह जांच प्रारंभ हुई। कोतवाली फेज दो पुलिस को महेंद्र पिकअप गाड़ी दिखी। उसने रोकने की कोशिश की, तो बदमाश फायरिंग कर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर गाड़ी रोक ली। दो बदमाश फरार हो गए, जबकि दो को गाड़ी समेत पकड़ लिया गया। उनकी पहचान मेवात हरियाणा के रहने वाले शाजिद और सलीम के रूप में हुई। उन्होंने रविवार रात पहले फेज दो से चार गाय चोरी की थी। जिसे लेकर वह सूरजपुर गए थे। फरार बदमाशों की पहचान जावेद और शौकत के रूप में हुई। पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि वह लगभग हर दिन नोएडा आते थे। गाय चोरी से लेकर लूट तक की वारदात को अंजाम देते थे। चोरी की गाय को वह गोकशी के लिए बैवला नगली गांव हरियाणा ले जाते थे। एसपी सिटी योगेश सिंह ने बताया कि बदमाशों के साथियों को पकडऩे की कोशिश हो रही है। पकड़े गए बदमाशों को रिमांड पर लेकर अन्य वारदात का खुलासा होगा।

Comment:Cancel reply

Exit mobile version