अदन। यमन में अमेरिकी ड्रोन हमले में अलकायदा 21 आतंकी मारे गए। शबवा प्रांत के हरीब इलाके में ड्रोन द्वारा तीन ट्रकों के काफिले पर रॉकेट से हमला किया गया। इस हमले में सात आतंकी मारे गए और तीन वाहन नष्ट हो गए। सूत्रों के अनुसार अलकायदा के आतंकी किसी बैठक में हिस्सा लेने जा रहे थे। अमेरिकी ड्रोन ने शबवा प्रांत में के अलअईन इलाके में अल कायदा के ठिकाने पर हमला किया जिसमें कम से कम छह आतंकी मारे गए। मरीब प्रांत में एक सुरक्षा अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि एक अन्य अमेरिकी ड्रोन ने हसून प्रांत में अलकायदा के काफिले पर हमला कर आठ आतंकियों को मार गिराया।
Categories