गौतमबुद्घ नगर। ग्राम खेडा़ चौगानपुर के रविन्द्र विकल ने क्षेत्र का और गुर्जर बिरादरी का नाम रोशन किया है। पिछले दिनों मेरठ व पंजाब में हुई बॉडी बिल्डिंग की चैंपियनशिप में रविन्द्र विकल ने भाग लिया और विजेता का गोल्ड मैडल हासिल किया। इसमें रविन्द्र का देश के विभिन्न हिस्सों से आये प्रतियोगियों से सामना हुआ और मुकाबला इतना कठिन था कि जजों को प्रथम पद के लिए चयन करना कठिन हो गया। लेकिन जीत का सेहरा रविन्द्र विकल के सिर ही बंधा। अब सितंबर महीने में होने वाली एशिया की चैंपियनशिप के लिए रविन्द्र विकल का चयन हो चुका है। इसमें रविन्द्र विकल के सहयोगी जाकिर पहलवान दादरी बॉबी, असरफ दिल्ली व हामिद गाजियाबाद को भी चयनित किया गया है।
Categories