दादरी। आसन्न निकाय चुनाव को देखते हुए भाजपा जिला ईकाई की एक चिंत्तन बैठक बालाजी एंकलेव जीटी रोड स्थित भाजपा नेता समरपाल सिंह चौहान के घर पर हुई जिसमें भाजपा जिला इकाई ने आगामी निकाय चुनाव में चेयरमैन पद हेतु पार्टी प्रत्याशी पर गंभीर एवं स्वतंत्र चिंतन किया, पार्टी के पदाधिकारियों के मध्य इस बिंदु पर गहन चिंतन एवं चिंता व्यक्त की गयी कि जिन लोगों का पार्टी की विचारधारा या चिंतन से कोई लेना देना नहीं जो केवल चुनावी मौसम में हॉर्डिग्स पर पार्टी के सिंबल का इस्तेमाल करते हैं और बिना किसी विचार विमर्श के अपने आपको पार्टी प्रत्याशी घोषित कर रहे हैं उनसे पार्टी को सख्ती से निपटना चाहिए इनमें कुछ लोग तो ऐसे भी हैं जिन्होंने अपने फोटो के साथ माननीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के फोटों व पार्टी के सिंबल का प्रयोग हॉर्डिंग्स पर किया और उन्होंने आज तक पार्टी की प्राथमिक सदस्यता भी ग्रहण नहीं की है। सभी लोगों ने एक स्वर में इस बिंदु पर सहमति व्यक्त की कि जिला ईकाई ऐसे प्रत्याशी का किसी भी कीमत पर समर्थन नहीं करेगी जिनका पार्टी की विचारधारा एवं संगठन से कोई लेना देना नहीं होगा। बैठक में जिलाध्यक्ष सतेन्द्र सिसोदिया, जिला महामंत्री विजय भाटी, राधाचरण भाटी, रामकुमार वर्मा, श्रीपाल शर्मा, नगर अध्यक्ष बब्बू शर्मा, ब्रहमदत्त शर्मा, अभिषेक शर्मा, यशराज सैन, मुकेश कर्दम, योगेश वर्मा, सुभाष भाटी, सुनील भाटी, (प्रदेश सहसंयोजक रचनात्मक प्रकोष्ठ) मनोज कर्दम आदि ने हिस्सा लिया।
Categories