नोएडा एक्सटेंशन के निवेशकों ने कमल नाथ को ज्ञापन सौंपा

ग्रेटर नोएडा, एनसीआर प्लानिंग बोर्ड से मास्टर प्लान 2021 मंजूर होने में हो रही देरी से नोएडा एक्सटेंशन के निवेशकों की बेचैनी लगातार बढ़ती जा रही है। नोएडा एक्सटेंशन फ्लैट ऑनर एंड मेंबर एसोसिएशन (नेफोमा) ने मंगलवार को सांसद सुरेंद्र सिंह नागर के माध्यम से केंद्रीय शहरी विकास मंत्री कमलनाथ को ज्ञापन सौंपकर जल्द मास्टर प्लान मंजूर कराने की मांग की। एनसीआर प्लानिंग बोर्ड की बैठक मंगलवार को होने वाली थी। बोर्ड बैठक की औपचारिकताएं पूरी नहीं होने के कारण आगे के लिए टाल दी गई हैं। बोर्ड बैठक की तिथि अब तक सुनिश्चित नहीं हो पाई है। बोर्ड बैठक टलने से नोएडा एक्सटेंशन के निवेशकों की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है। नेफोमा के पदाधिकारियों ने मंगलवार को बैठककर सांसद सुरेंद्र सिंह नागर से जाकर मिले। सांसद के माध्यम से निवेशकों ने केंद्रीय शहरी विकास मंत्री को ज्ञापन भेजा। निवेशकों ने कहा कि एक साल से लाखों लोग फ्लैट का सपना लिए घूम रहे हैं। जिंदगी भर की गाढ़ी कमाई को फ्लैट बुक कराने में लगा दिया।
शहर का मास्टर प्लान 2021 एनसीआर प्लानिंग बोर्ड से मंजूर नहीं होने के कारण इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नोएडा एक्सटेंशन में निर्माण कार्य बंद करा दिया है। अब ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने मास्टर प्लान की सारी कमियों को दूर कर दिया है तो प्लानिंग बोर्ड की बैठक आगे बढ़ती जा रही है। इससे निवेशकों पर वित्तीय भार बढ़ता जा रहा है। निवेशकों ने शहरी विकास मंत्री से मास्टर प्लान जल्द मंजूर कराने की मांग की है।

Comment: