पाक में जबरन हिंदुओं को धर्म परिवर्तन बर्दाश्त नहीं होगा : ब्रहमानंद गुप्ता
हापुड़। अखिल भारत हिंदू महासभा के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ राष्टï्रीय उपाध्यक्ष ब्रह्मïानंद गुप्ता ने पार्टी कार्यकर्ताओं को यहां राधिका पैलेस मैरिज होम में संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को हिंदू महासभा बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि धर्म के आधार पर बंटवारा इसीलिए घातक था कि पाकिस्तान में किसी भी अल्पसंख्यक समुदाय का जीना दूभर हो जाएगा। उन्होंने कहा कि हिंदू महासभा के तत्कालीन महान नेता वीर सावरकर ने सांप्रदायिक आधार पर बंटवारे का विरोध इसलिए किया था आज उनकी भविष्यवाणी और दूरदर्शिता बिल्कुल सही साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार संयुक्त राष्टï्र के मानवाधिकार चार्टर के विपरीत हैं जो कि इस वैश्विक संस्था औरविश्व समुदाय को पाकिस्तानी सरकार के विरूद्घ कार्यवाही करने का या अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा करने के लिए उचित दबाव बनाने का सही उपाय प्रदान करते हैं। लेकिन यह भारत सरकार की कमजोर नीतियों का परिणाम है कि पाकिस्तानी सरकार या कोई भी वैश्विक संगठन या संस्था हिंदू हितों के लिए उचित दबाव बनाने हेतु पाकिस्तान के प्रति कोई कार्यवाही नहीं की जा रही। श्री गुप्ता ने कहा कि ऐसे में हिंदू महासभा अपने दायित्व को समझते हुए इस दिशा में उचित कार्यवाही करेगी और सरकार पर दबाव बनाकर पाकिस्तानी हिंदुओं को सुरक्षा दिलाने के लिए कार्य करेगी।