Categories
प्रमुख समाचार/संपादकीय

जरदारी को आपूर्ति मार्ग को खोलने का संदेश मिला

वाशिंगटन। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को हाल में शिकागो में संपन्न नाटो शिखर सम्मेलन में संदेश प्राप्त हुआ कि अफगानिस्तान के लिए जमीनी संचार मार्ग खोला जाना आवश्यक है। यह जानकारी अमेरिका के एक शीर्ष राजनयिक ने दी। नाटो के लिए अमेरिका के राजदूत इवो डालडेर ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें [जरदारी को] संदेश मिला कि अफगानिस्तान के लिए सबसे छोटे आपूर्ति मार्ग को खोला जाना चाहिए और शीघ्र खोला जाना चाहिए। डालडेर ने कहा कि नाटो के सदस्य और इसके सहयोगी इस संबंध में जल्द निर्णय चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जरदारी को नाटो ने आईएसएएफ देशों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया था क्योंकि पाकिस्तान मिशन का मुख्य हिस्सेदार है और अफगानिस्तान में उनके लक्ष्यों का भी मुख्य भागीदार है। उन्होंने कहा कि वह आए और अफगानिस्तान में हमारे प्रयासों के लिए उन्होंने बहुत मजबूत, सहयोगात्मक बयान दिए। राजनयिक ने कहा कि हम पाकिस्तान के साथ काफी सक्रिय एवं गहरी वार्ता चाहते हैं ताकि हम समस्याओं से निपटने के लिए रास्ता तलाश सकें। डालडेर ने कहा कि इसलिए हम संचार के जमीनी मार्ग खोलने का प्रयास कर रहे हैं। इसलिए हम आतंकी खतरे से निपटने में सहयोग कर रहे हैं और जारी रखेंगे। यह प्रतिबद्धता आज भी मजबूत है, कल भी रहेगी, 2014 तक रहेगी और 2014 के बाद भी रहेगी।

Comment:Cancel reply

Exit mobile version