Categories
प्रमुख समाचार/संपादकीय

ईरान के परमाणु कार्यक्रम की जांच करेगा आईएईए

विएना। अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के अध्यक्ष यूकियो अमानो ने कहा है कि कुछ मतभेद बरकरार होने के बावजूद ईरान के साथ एक करार किया गया है ताकि संयुक्त राष्ट्र की परमाणु एजेंसी आईएईए को उन संदेहों की जाच करने की इजाजत मिल सके कि तेहरान ने गुपचुप तरीके से कहीं परमाणु हथियार विकसित करने की दिशा में काम तो नहीं किया है।
तेहरान से वापस आए अमानो ने यह समाचार ऐसे समय में दिया है जब बगदाद में ईरान और दुनिया के छह प्रमुख देश वार्ता के लिए मिलने वाले हैं। इस वार्ता से ईरान की परमाणु आकांक्षाओं पर हुए जबर्दस्त विवाद को एक नई दिशा मिलने की संभावना है।

Comment:Cancel reply

Exit mobile version