Categories
प्रमुख समाचार/संपादकीय

पाक को अमेरिकी सहायता में कटौती को मंजूरी

वाशिंगटन। पाकिस्तान को फिर से चेतावनी देते हुए सीनेट के एक पैनल ने अगले साल के लिए उस विदेशी सहायता बजट को मंजूरी दे दी जिसमें इस्लामाबाद के लिए अमेरिकी मदद में आधे से अधिक की कटौती कर दी गई है। साथ ही यह भी कहा गया है कि पाकिस्तान द्वारा, अफगानिस्तान में मौजूद नाटो बलों के लिए आपूर्ति मार्ग न खोलने की स्थिति में इस सहायता में और अधिक कटौती की जा सकती है। विदेशी अभियानों संबंधी सीनेट विनियोग उप समिति ने इराक, मिस्र और अफगानिस्तान के लिए सहायता में भी कमी कर दी है। लेकिन जॉर्डन के लिए सहायता राशि पाच करोड़ डालर बढ़ा दी गई है ताकि वह हिंसाग्रस्त सीरिया से आ रहे लोगों की मदद कर सके। सीनेट की पैनल ने कुल 52.1 अरब डॉलर के विधेयक को ध्वनि मत से मंजूरी दी। राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एक अक्टूबर से शुरू होने जा रहे वित्तीय वर्ष 2013 के लिए जितनी राशि का अनुरोध किया था, यह राशि उससे 2.6 अरब डालर कम है। वर्तमान व्यय से भी यह राशि 1.2 अरब डालर कम है। विनियोग समिति कल होने वाली अपनी बैठक में विधेयक पर अंतिम मुहर लगाएगी। सीनेटर पैट्रिक लेही और सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने कहा कि पाकिस्तान के लिए सहायता राशि में 58 फीसदी की कटौती की गई है। डेमोक्रेट लेही उप समिति के अध्यक्ष हैं।

Comment:Cancel reply

Exit mobile version