गाजियाबाद। यहां स्थित बिजलीघर में तोडफ़ोड़ करने वालों के खिलाफ पावर कारपोरेशन ने साहिबाबाद थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। शनिवार की रात विक्रम एंक्लेव, पप्पू कालोनी, शालीमार गार्डन समेत अनेक कालोनियों के बिजली किल्लत से परेशान सैकड़ों उपभोक्ता विक्रम एंक्लेव बिजलीघर पर पहुंच गए। कालोनियों की शाम करीब चार बजे से ठप थी।
गुस्साए उपभोक्ताओं ने बिजलीघर पर हंगामा किया और कंट्रोल रूम में तोडफ़ोड़ कर उपकरणों को क्षतिग्रस्त कर दिया। हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उपभोक्ताओं को खदेड़ दिया। इस संबंध में पावर कारपोरेशन ने बिजलीघर में तोडफ़ोड़ करने वालों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। अधीक्षण अभियंता एलए खान का कहना है कि तोडफ़ोड़ से लाखों रुपये के उपकरणों को नुकसान पहुंचा है। विद्युत आपूर्ति ओवर लोडिंग के कारण प्रभावित हो रही है। यदि कहीं केबल, ट्रांसफार्मर फुंकता है या तार टूटता है तो उसे तत्काल ही ठीक किया जाता है। यह जरूर है कि अगर फाल्ट बड़ा होता है, उसे दुरुस्त करने में समय लग जाता है।
Categories