नोएडा, लगातार खुदाई और ठीक होने के पेच में फंसी सेक्टर-63 की 750 मीटर लंबी सडक़ को दुरुस्त करने के लिए एक करोड़ रुपये का एस्टीमेट तैयार किया गया है। फिलहाल इसे जांच के लिए दिल्ली आइआइटी के पास भेजा गया है। वहां से अंतिम निर्णय होने के बाद सडक़ को दुरुस्त करने का कार्य शुरू किया जाएगा। सीवर लाइन डाले जाने के कारण लगभग छह माह से इस सडक़ के एक मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद है। सेक्टर-63 में गहरी सीवर लाइन डाले जाने के कारण सी-ब्लॉक में एक तरफ का मार्ग वाहनों के लिए पूरी तरह बंद हो चुका है। पिछले लगभग छह माह से यही स्थिति बनी हुई है। दोनों तरफ के वाहनों के एक तरफ की सडक़ पर आने के कारण सुबह शाम भारी जाम से लोगों को दो-चार होना पड़ता है। सीवर लाइन डालने का कार्य पूरा होने के बाद सिंचाई विभाग से आई यूनिट ने कार्य शुरू करने में लापरवाही बरती। लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए अनुरक्षण खंड के वरिष्ठ परियोजना अभियंता ने सडक़ दुरुस्त करने की जिम्मेदारी अनुरक्षण खंड-दो के परियोजना अभियंता को दी।
Categories