Categories
प्रमुख समाचार/संपादकीय

चिलचिलाती धूप ने रोके नौनिहालों के कदम

फैजाबाद, रविवार सुबह सात बजे पोलियोरोधी खुराक पिलाने का अभियान शुरू हो गया लेकिन दस बजे के बाद चटख धूप ने बूथों की ओर बढ़ रहे बच्चों के कदम रोक दिए। ज्यादातर बूथों पर 35 से 40 फीसद बच्चों की उपस्थिति हो सकी।सुबह जिलाधिकारी जेपी गुप्त ने महिला अस्पताल बूथ पर पहुंच कर एक बच्चे को पोलियो ड्राप पिलाकर अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एसी त्रिपाठी, अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. श्यामला सिंह, उप मुख्य चिकित्साधिकारी प्रतिरक्षण डॉ. एके कनौजिया, जिला स्वास्थ्य शिक्षा मौजूद रहे। गर्मी के चलते सबसे अहम समस्या कोल्डचेन की रही। सौ से अधिक बूथों पर वैक्सीन किट बदली गई। अभियान पांच बजे तक चला। नवीनमंडी बूथ पर सीआरपी की 63-बटालियन के कमांडेंट सुमेर सिंह शेखावत ने पोलियो बूथ पर दवा पिलाने का अभियान शुरू कराया। उप कमांडेंट राजेश कुमार, चिकित्साधिकारीरोहित सिंह मौजूद रहे।

Comment:Cancel reply

Exit mobile version