प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित

अंबेडकरनगर, नगर निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशियों को रविवार को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया गया। आयोग के निर्देशानुसार अध्यक्ष के 61 व वार्ड सदस्य के 643 प्रत्याशियों को नियमानुसार चुनाव चिह्न आवंटित कर सूची संबंधित तहसील मुख्यालयों पर चस्पा कर दी गई। जिला मुख्यालय की नगर पालिका अकबरपुर में अध्यक्ष पद के कांग्रेस प्रत्याशी अख्तर जमाल को हाथ का पंजा, भाजपा प्रत्याशी मनोज गुप्त को कमल का फूल, निवर्तमान अध्यक्ष चंद्रप्रकाश वर्मा को कंघा, हरेंद्र कुमार को छड़ी, जगदीश प्रसाद राजभर को चौका-बेलन, प्रभात यादव को दीपक, बाबूराम को आटा-चक्की, महबूब आलम को केला का पेड़, रजिया खातून को अनार, रमा मौर्य को फसल काटता किसान, बसपा समर्थित रमेश सेठ को लड़का-लड़की, रामअचल को अलाव तापता आदमी, रामअजोर को ईट, रामशब्द यादव को कड़ाही, रामसुंदर राजभर को रिक्शा, वली मुहम्मद को रेल का इंजन, विनोद कुमार को वायुयान, सभाजीत वर्मा को हल, सुभाषचंद्र यादव रोलर, सूर्यदेव चौहान को भगोना, हमीद अहमद को ऊन का गोला तथा 255 वार्ड सदस्यों को चुनाव चिह्न आवंटित किया गया। टांडा संवादसूत्र के मुताबिक नगर पालिका परिषद टांडा में भाजपा प्रत्याशी दीपक केडिया को कमल, वेदप्रकाश जायसवाल जीप, हाजी मुहम्मद मोहसिन-वायुयान, हाजी मोहित आलम- रिक्शा, डॉ. हरीराम मौर्य टेबुल पंखा, मुहम्मद ताहिर को लड़की-लड़का, मुहम्मद नसीम को सितारा, तबरेज अख्तर को सैनिक, हाजी इफ्तेखार को रिंच, संतोष सिन्हा को रेल इंजन, अनीसुर्रहमान गुड्डा को अनार, मुहम्मद कासिम को हल, मीरा देवी को कंधा व प्रदीप को हथौड़ा चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है। यहां हाजी इफ्तेखार, तेजप्रकाश व मीरा देवी को चुनाव चिह्न लाटरी के जरिए दिया गया है। साथ ही 166 वार्ड सदस्यों को आयोग के निर्देशानुसार चुनाव निशान आवंटित कर दिए गए। नगर पंचायत किछौछा में अध्यक्ष पद की भाजपा प्रत्याशी शीला देवी को कमल का फूल, कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला देवी को पंजा, निवर्तमान अध्यक्ष दुर्गावती को हल, भासपा की नवीला खातून को छड़ी, मिथिलेश कुमारी को कड़ाही, गजाला परवीन को रिक्शा, विमला देवी को चौका-बेलन, मिथिलेश आटा चक्की, बसपा समर्थित मंगेश कुमारी को लडका-लड़की, शकुंतला देवी को वायुयान, शबाना खातून को जीप व जेहरा खातून को कंघा चुनाव निशान दिया गया है। यहां 12 वार्डो के 59 प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए गए। नगर पंचायत इल्तिफातगंज में कांग्रेस प्रत्याशी महबूब को पंजा, महेंद्र कुमार को ईट, आफताब अहमद को रिक्शा, इरफान को जीप, आजाद अहमद को क्रेन, निजाम अहमद को सितारा, मानिकचंद को आटा-चक्की तथा 47 वार्ड सदस्यों को चुनाव चिह्न आवंटित किए गए। जलालपुर संवादसूत्र के मुताबिक अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी शिवराम मिश्र को कमल का फूल, निवर्तमान अध्यक्ष कमर हयात को लड़का-लड़की, पूर्व अध्यक्ष अबुलबशर अंसारी को रिक्शा, नदीम अंसारी को सितारा, मुहम्मद अशरफ को आटाचक्की, मीसम रजा को सुराही व निसार अहमद को पंखा तथा 116 वार्ड सदस्यों को चुनाव चिह्न आवंटित किए गए।

 

Comment:

Latest Posts