कमिश्नर प्रणाली लागू करने को आइपीएस एसोसिएशन सक्रिय

लखनऊ। सूबे में कमिश्नर प्रणाली लागू कराने के लिए आइपीएस एसोसिएशन सक्रिय हो गई है। इस बाबत एसोसिएशन वर्कशाप आयोजित करने की तैयारी में है। शीघ्र ही एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिलेगा और संवर्ग की अन्य समस्याओं के समाधान के साथ ही इस प्रणाली को लागू करने की मांग करेगा। आइपीएस एसोसिएशन का मानना है कि सूबे में कमिश्नर प्रणाली लागू किये जाने से ही पुलिस को ठीक से काम करने का अवसर मिलेगा। चूंकि इस प्रणाली के लागू होने से सूबे में पुलिस को कार्रवाई की छूट और निर्णय लेने की स्वतंत्रता मिल जायेगी।

Comment:

Latest Posts