गंगा को अविरल बनाने के लिए भाजपा कटिबद्ध : राजनाथ
गाजियाबाद। गंगा को अविरल बनाने के लिए भाजपा कटिबद्ध है। गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए हरसंभव कदम उठाया जाएगा। इलाहाबाद में पडऩे होने वाले महाकुंभ-2013 में स्वच्छ जल संतों को स्नान करने के लिए मिलेगा। उसके लिए केंद्र सरकार से बात करनी पड़ी तो हम करेंगे। आजम खां को कुंभ की जिम्मेदारी दिए जाने पर उत्तर प्रदेश का सरकार का नाटक है। यह बात भाजपा सांसद राजनाथ सिंह ने कही। वह दूधेश्वर नाथ मंदिर में संत सनातन महाकुंभ के समापन पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। इस मौके पर रविवार को आयोजित भडारे में उन्होंने कहा कि सनातन धर्म को आगे बढ़ाने के लिए संतों का योगदान आदि काल से चला आ रहा है आज भी है और आगे भी रहेगा। क्योंकि हिंदुस्तान ऋषि मुनियों की धरती है। इस मौके पर महंत नारायण गिरी ने राजनाथ सिंह समेत अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर जूना अखाड़ा के सचिव हरि गिरि जी महराज, पूर्व सचिव नरेंद्र गिरि महराज, मुन्ना गिरि महाराज के अलावा 25 मंडलेश्वरों ने भंडारे में हिस्सा लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महामंडलेश्वर महेशानंद गिरि महाराज ने की। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण संभा के महामंत्री राजेंद्र शर्मा, विश्व ब्राह्माण सभा के प्रदेश अध्यक्ष डा. बीके शर्मा, मदन लाल चड्ढा, भाजपा के महापौर पद के प्रत्याशी अशोक मोंगा, विजय मोहन गोयल, भाजपा नेता आशा शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।