नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित द्वारा दायर मानहानि के मामले में शुक्रवार को साकेत कोर्ट में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अपना जवाब दाखिल करने के लिए नहीं पहुंच सके।
जिसके चलते महानगर दंडाधिकारी सौम्या चौहान ने उक्त मामले में जवाब दाखिल करने के लिए विजेंद्र गुप्ता को अन्य मौका प्रदान करते हुए उनके नाम एक बार फिर से समन जारी कर दिए हैं।
अदालत ने विजेंद्र गुप्ता को मामले के संबंध में 12 जुलाई तक अदालत के समक्ष पेश होकर जवाब दाखिल करने को कहा है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने विजेंद्र गुप्ता पर यह कहते हुए मानहानि का मुकदमा दायर किया है कि नगर निगम चुनाव में विजेंद्र गुप्ता ने उनके खिलाफ असभ्य भाषा का इस्तेमाल किया।
Categories