नई दिल्ली। इजरायली दूतावास कार विस्फोट मामले में आरोपी पत्रकार काजमी की न्यायिक हिरासत अवधि खत्म होने पर पुलिस ने उसे शुक्रवार को तीसहजारी कोर्ट के समक्ष पेश किया। मुख्य महानगर दंडाधिकारी विनोद यादव ने उक्त मामले में पत्रकार सैयद मोहम्मद अहमद काजमी की न्यायिक हिरासत अवधि बढ़ाते हुए उसे 3 जुलाई तक के लिये न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उल्लेखनीय है कि इजरायली दूतावास कार विस्फोट मामले में दिल्ली पुलिस ने पत्रकार काजमी को गिरफ्तार किया था।
Categories