नोएडा। गर्मी के कारण रविवार की छुंट्टी का मजा भी किरकिरा हो गया। लू और तपिश ने इस रविवार भी लोगों को चैन नहीं लेने दिया। मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार और मंगलवार को आकाश में बादल छाने के साथ ही तूफान आने की संभावना है। 27 जून तक पश्चिमी यूपी के इलाकों में बारिश होने के संकेत भी हैं। शनिवार को पड़ी तेज गर्मी ने लोगों को पूर्वाभास दे दिया था कि दूसरे दिन भी गर्मी उनके सिर चढ़कर बोलेगी। सुबह-सवेरे तेज धूप देख लोगों की पेशानी पर बल पडऩे लगे। सुबह सात बजे ही उमस और तपिश ने बैचेनी बढ़ा दी। दिन बढऩे के साथ ही सूरज तेज और तेज चमकता रहा। उमस से लोग बेदम होने लगे। सुबह से लेकर शाम सात बजे तक गर्मी ने लोगों को घर में ही बैठने पर मजबूर कर दिया।
Categories