सर्विस रोड के बगैर नहीं बनने देंगे सड़क

मुरादनगर। विकास संघर्ष समिति के बैनर तले बहादुरपुर गांव के जूनियर हाईस्कूल में 45 गांवों के किसानों की हुई पंचायत में कृषि भूमि के सर्किल रेटों में नियमित एवं वाजिब बढ़ोतरी न किए जाने की मांग की, जबकि प्रशासन द्वारा प्रस्तावित बढ़ोतरी पर आपत्तियां दर्ज करा दी गई हैं। यदि 15 जुलाई तक सर्किल रेट में अपेक्षित वृद्धि नहीं की गई तो एक माह बाद 16 अगस्त से किसान आंदोलन शुरू करेंगे। संघर्ष समिति के सचिव सलेक भइया ने बताया कि पंचायत में किसान व प्रधान भी शामिल हुए। उन्होंने बताया कि पंचायत में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया है कि ईस्टर्न पेरिफेरेल एक्सप्रेस-वे के साथ-साथ सर्विस रोड की व्यवस्था नहीं की गयी तो क्षेत्र के किसान एक्सप्रेस-वे का निर्माण नहीं होने देंगे। भइया ने बताया कि पाइप लाइन मार्ग की सुदृढ़ीकरण व पूर्ण निर्माण नहीं कराया गया तो लोग शीघ्र आंदोलन करेंगे। पंचायत को पूर्व ब्लाक प्रमुख चौ. आजाद सिंह, डा. राजेंद्र, जिला पंचायत सदस्य बबली दौसा, बालू चेयरमैन सहित अनेक लोगों ने संबोधित किया। पंचायत की अध्यक्षता चौ. मदन पाल सिंह व संचालन जगदेव त्यागी ने किया। पंचायत में संपूर्ण प्रधान, महेंदी हसन, धर्मवीर प्रधान, अनिल त्यागी, दिनेश त्यागी, ओमपाल प्रधान, जगदीश दत्त शर्मा, धनश्याम, जयराम कसाना, सुशील चौ. मूलचंद सैनी, दिनेश प्रधान भी उपस्थित थे।

Comment: