पूर्वी दिल्ली । न्यू अशोक नगर में बिजली-पानी की किल्लत से लोग परेशान हैं। इससे यहां के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली विभाग व जल बोर्ड लोगों की शिकायतों पर ध्यान नहीं दे रहा है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि रात में तीन से चार घंटा बिजली गायब रहती है। संबंधित अधिकारियों से संपर्क करने के बाद भी सुनवाई नहीं होती। कुछ दिनों की अगर बात करें तो यहां लोग रात में बिजली की समस्या से परेशान हैं। लोगों का कहना है कि कई दिन से रात में बिजली की क टौती बढ़ी है। नींद पूरी न होने से दिन भर शरीर टूटा रहता है। अशोक नगर में रहने वाले बिट्टू शर्मा का कहना है कि बिजली-पानी तो अब यहां की आम समस्या है। बिजली न आने के कारण पानी की समस्या भी बढ़ गई है। 11वीं कक्षा में पढऩे वाले अंकित का कहना है कि बिजली की कमी के चलते पढ़ाई नहीं हो पाती। स्कूल अभी तो बंद है। ऐसे में उसकी समझ से दूर है कि वह स्कूल का वर्क कैसे छुट्टियों में पूरा कर पाएगा।
आयुष का कहना है कि पानी की समस्या काफी बड़ी है। इस गर्मी में पानी की बहुत जरूरत है, लेकिन यहां इस ओर किसी का ध्यान नहीं है। भोपाल से पढ़ाई के लिए आए हरीश का कहना है कि इस क्षेत्र में बिजली की बहुत ज्यादा समस्या है। इससे गर्मी में पढऩा मुश्किल हो जाता है। बीएसईएस के प्रवक्ता सीपी कामत ने कहा कि ओवर लोडिंग के कारण बिजली की समस्या बड़ी है।
Categories