उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी को एक पारी और देने का मूड कांगे्रेस ने बना लिया लगता है। इस बात की संभावनाएं प्रबल होती जा रही हैं कि कांग्रेस उपराष्ट्रपति पद के लिए उन्हें पुन: एक मौका देना चाहती है। यद्यपि अंसारी इस बात के लिए तैयार नहीं थे, लेकिन उनके नाम पर यूपीए के सभी घटक दलों की सहमति बनती जा रही है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगोड़ा, जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह अंसारी के नाम पर सहमत हो चुके हैं। कांग्रेस के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी की जगह लोकसभा में कांग्रेस पार्टी नेता और बिजली मंत्री सुशील कुमार शिंदे लोकसभा में पार्टी की ओर से सदन के नेता होंगे। जबकि रामगोपाल यादव को राज्यसभा का उपसभापति बनाया जा सकता है। हालांकि भाजपा उपसभापति के लिए नजमा हेपतुल्ला को आगे लाना चाहती है। भाजपा उपराष्ट्रपति के लिए भी अपना उम्मीदवार लाना चाहती है। देखते हैं ऊंट किस करवट बैठता है?
Categories