Categories
राजनीति

राजग के उम्मीदवार बने जसवंत सिंह

यहां पर राजग की एक विशेष बैठक में निर्णय लिया गया कि राजग की तरफ से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जसवंत सिंह होंगे। इस निर्णय की घोषणा लालकृष्ण आडवाणी जो कि राजग के कार्यवाहक अध्यक्ष हैं, के द्वारा की गयी। राजग के उम्मीदवार जसवंत सिंह एक मंझे हुए राजनीतिज्ञ हैं। लेकिन इसके बावजूद इनके पक्ष में वोटों का गणित अभी तक फिट नही बैठ रहा है। लोकसभा और राज्यसभा के कुल 790 मतदाता उपराष्ट्रपति के चुनाव में मतदान करेंगे। इनमें से 438 मतदाता यूपीए के साथ अंसारी के लिए जाते दीख रहे हैं, जबकि 224 मतदाता भाजपा के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह के साथ जाते दीख रहे हैं और शेष 128 अभी अपने पत्ते नही खोल रहे हैं। जसवंत सिंह, हामिद अंसारी के सामने एक अच्छे उम्मीदवार हैं, हालांकि उन पर जिन्ना भक्त होने और अपने विदेश मंत्री रहने के काल में कुछ खूंखार आतंकियों को हवाई जहाज से अफगानिस्तान ले जाकर छोडऩे के ऐसे दाग हैं, जो मिटाये नही मिट रहे हैं। फिर भी लोकतंत्र के हित में यही उचित होता कि सत्तारूढ़ पार्टी का राष्ट्रपति और विपक्ष का उपराष्ट्रपति होता। लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा हो नही सका।

Comment:Cancel reply

Exit mobile version