Categories
प्रमुख समाचार/संपादकीय

बाबा रामदेव व अन्ना की अगस्त क्रांति

योग गुरू बाबा रामदेव और अन्ना हजारे ने आगामी 9 अगस्त से अगस्त क्रांति के नाम से नये जनांदोलन को चलाने का ऐलान किया है। याद रहे कि यह वही तिथि है जिससे 1942 में गांधी जी ने भारत छोड़ो आंदोलन की शुरूआत की थी। गांधीजी के इस आंदोलन को भी इतिहास में अगस्त क्रांति के नाम से जाना जाता है, तब अंग्रेजों ने क्रूर दमन चक्र चलाकर क्रांति को चलने से पहले ही असफल कर दिया था। अब गांधी की कांग्रेस सत्ता में है और बाबा रामदेव व अन्ना हजारे कांग्रेस से भ्रष्टïाचार विहीन राजनीति की स्थापना के लिए तथा काले धन को वापिस लाने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। देखते हैं कि कांग्रेस उनके प्रति कैसा रवैया अपनाती है।

Comment:Cancel reply

Exit mobile version