वजूद में आई शहर की सरकार
शहर की सरकार को बुधवार को शपथ दिलाई गयी। इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. पिंकी जोवल ने कार्यक्रम घोषित किया था। जलालपुर नगरपालिका का सबसे पहले पूर्वाह्न 11 बजे शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। शेष नगरपालिका व नगर पंचायतों में दोपहर एक बजे निर्वाचित अध्यक्ष व सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाने का कार्यक्रम पूर्ण किया गया । समय निर्धारित होते ही समारोह की तैयारी संबंधित निकाय कार्यालयों में शुरू कर दी गई थी। समारोह संबंधी जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामाश्रय ने बताया कि जलालपुर नगरपालिका का शपथ ग्रहण समारोह मुलायम सिंह यादव महिला महाविद्यालय में पूर्वाह्न 11 बजे आयोजित हुआ। वहां निर्वाचन अधिकारी (एसडीएम) ज्ञानप्रकाश श्रीवास्तव ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष अबुलबशर अंसारी व सदस्यों को शपथ दिलाई। अकबरपुर नगरपालिका कार्यालय में आरओ एसडीएम (सदर) रतिभान ने अध्यक्ष चंद्रप्रकाश वर्मा व सदस्यों को शपथ दिलाई। टांडा में एसडीएम मनोज कुमार राय ने अध्यक्ष हाजी इफ्तेखार अहमद अंसारी व सदस्यों को शपथ दिलाई। इल्तिफातगंज में आरओ तथा भीटी के एसडीएम गंगाराम गुप्त ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष आजाद अहमद व सदस्यों तथा अशरफपुर किछौछा नगर पंचायत पद की अध्यक्ष शबाना खातून व सदस्यों को नगर पंचायत कार्यालय में आलापुर एसडीएम नुरुलहसन ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह के बाबत संबंधित निकायों के अधिशासी अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे दिए गए थे।