नोएडा एक्सटेंशन फ्लैट ऑनर वेलफेयर एसोसिएशन ने मंगलवार को क्रेडाई को पत्र भेज कर ग्यारह सूत्रीय मांगें रखी। फ्लैट खरीदारों ने बिल्डरों से मांग की कि मास्टर प्लान मंजूर होने के बाद फ्लैट की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की जाए। नोएडा एक्सटेंशन में जब से निर्माण कार्य बंद पड़ा है और निर्माण कार्य शुरू होने तक प्राधिकरण ने शून्य अवधि घोषित कर दिया है। बिल्डर भी निवेशकों के लिए शून्य अवधि घोषित करें। निर्माण कार्य शुरू होने तक निवेशकों से कोई किस्त नहीं लिया जाए। बिना निवेशकों की अनुमति के बिल्डर लेआउट प्लान में फेरबदल नहीं किया जाए। नेफोमा महासचिव श्वेता भारती ने बताया कि क्रेडाई की तरफ से आश्वासन दिया गया है कि उनकी मांग पर विचार किया जाएगा।
Categories