Categories
भारतीय संस्कृति

मेरी मौत के लिए अरुणा चड्ढा और गोपाल कांडा जिम्मेदार हैं

दिल्ली स्थित अपने घर में खुदकुशी करनेवाली एयरहोस्टेस गीतिका शर्मा ने मरने से पहले अपने सुसाइड नोट में अपनी मौत के लिए सीधे सीधे हरियाणा के एक नेता गोपाल गोयल कांडा और अरुणा चड्ढा को जिम्मेदार ठहराया है। गीतिका शर्मा ने अपने सुसाइड नोट में सीधे तौर पर इन दोनों का नाम लेते हुए कहा है कि इन लोगों की धोखाधड़ी के कारण वह अपनी जिन्दगी खत्म कर रही है। गीतिका ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि ”मैं अपनी जिंदगी इसलिए खत्म कर रही हूं क्योंकि मैं अंदर तक तनाव से भर गई हूं। मेरे साथ विश्वासघात हुआ है। मेरी मौत के लिए अरुणा चड्ढा और गोपाल गोयल कांडा जिम्मेदार हैं। दोनों ने मेरे साथ विश्वासघात किया है और अपने फायदे के लिए मेरा दुरुपयोग किया है। पहले उन्होंने मेरी जिन्दगी बर्बाद की और अब मेरे परिवार को बर्बाद करना चाहते हैं। मेरे पिता निर्दोष आदमी हैं। अरुणा और गोपाल गोयल झूठे, चीटर और धोखेबाज हैं। वे अपने फायदे के लिए किसी के साथ भी धोखाधड़ी कर सकते हैं और उसकी जिन्दगी बर्बाद कर सकते हैं।
गीतिका आगे लिखती है कि मैं उनको पहले कई बार माफ कर दिया था। यह मेरी सबसे बड़ी गलती थी। गोपाल गोयल पहले भी मुझे और मेरे परिवार को चोट पहुंचा चुका है लेकिन हमने उसे माफ कर दिया। लेकिन उसने एक बार फिर उसने हमारी सच्चाई और ईमानदारी का दुरुपयोग किया है। वह एक चीटर और फ्राड है। हालांकि गीतिका ने अपने सुसाइड नोट में अपनी मौत के लिए किसी ऐसी विशेष घटना का जिक्र नहीं किया है जिससे यह पता चलता हो कि आखिर किस बात पर गोपाल कांडा उसे परेशान कर रहा था। लेकिन पूरे नोट में उसने बार बार यह कहा है कि कांडा ने उसके साथ धोखा किया है। विश्वासघात किया है। जिस अरुणा चड्ढा का जिक्र गीतिका ने अपने सुसाइड नोट में किया है उसके बारे में लिखा है कि वह मेरा शुभचिंतक होने का दिखावा करती है। लेकिन कभी कभी उसका असली रंग दिख ही जाता है। अपनी नौकरी बचाने के लिए वह किसी भी स्तर तक गिर सकती है। गीतिका ने कांडा के साथ किसी औरत के अनैतिक संबंधों का भी जिक्र किया है सुसाइड नोट में लिखा है कि उसका अंकिता नाम की किसी महिला के साथ अनैतिक संबंध है और उसके साथ कांडा को एक बेटी भी है।

Comment:Cancel reply

Exit mobile version