भारत-चीन सीमा विवाद जल्द सुलझ सकता है
रक्षामंत्री एके एंटोनी ने कहा है कि चीन के साथ सीमा विवाद संबंधी विवाद को सुलझाने की बातचीत अंतिम चरण में है। रक्षा लेखा विभाग की वार्षिकी के मौके पर आयोजित समारोह में बोलते हुए रक्षामंत्री ने कहा कि हर कोई इस तथ्य से परिचित है कि कई दौर की बातचीत के बाद भी सीमा विवाद अब तक नही सुलझा है। निश्चित रूप से यह बातचीत आखिरी चरण में है। एंटोनी ने बातचीत की प्रगति के बारे में तो कुछ नही कहा लेकिन उन्होंने दोनों देशों के विशेष प्रतिनिधियों की अब तक हुई पंद्रह दौर की बातचीत पर अवश्य संकेत किया है। रक्षामंत्री भारत चीन युद्घ के पचास साल पूरे होने पर संवाददाताओं के सवालों का जवाब दे रहे थे। सीमा विवाद का हल निकालने की प्रक्रिया में भिन्न पक्षों की सहभागिता को रेखांकित करते हुए एंटोनी ने कहा-‘सीमा पर व्यापक तनाव को टालने के लिए सीमा विवाद का लंबित हल महत्वपूर्ण है। ऐसा सरकारी तंत्र और सीमा प्रबंधन प्रणाली के जरिये होना चाहिए जिसमें सेनाएं, विदेश मंत्रालय और अन्य संबंधित पक्ष सम्मिलित हों।”हाल ही में थल सेना प्रमुख विक्रम सिंह ने भी 1962 के संदर्भ में आश्वस्त किया था कि उनके बल ऐसी किसी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।