नई दिल्ली। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत से नागपुर में मुलाकात की। नरेंद्र मोदी और भागवत के बीच इस बैठक का मुख्य मुद्दा गुजरात विधानसभा चुनाव का था। मोदी ने भागवत को राज्य के ताजा राजनीतिक हालात के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा मोदी की ओर से हाल ही में राज्य में की गई विवेकानंद यात्रा का ब्यौरा भी संघ प्रमुख को दिया गया।
नरेंद्र मोदी की संघ प्रमुख मोहन भागवत से ऐसे समय में मुलाकात हुई है, जब उनकी ही पार्टी के सांसद राम जेठमलानी ने हाल ही में कहा है कि पार्टी को मोदी को अगले आम चुनाव में प्रधानंमत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश करना चाहिए। हालांकि मोदी का कहना है कि उनकी मुलाकात राजनीतिक नहीं थी। वहीं बीजेपी से अलग होकर गुजरात परिवर्तन पार्टी बनाने वाले केशुभाई आज अपनी यात्रा के दौरान सूरत पहुंचे।