उत्तर प्रदेश में कक्षा 9 से 12 के नवीन पाठ्यक्रम में पढ़ाये जाने वाले 50 महापुरुषों की सूची में शामिल नहीं है जगतगुरु महर्षि दयानंद सरस्वती* ।
*
लेखक आर्य सागर खारी 🖋️
जून 2023 में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग ने उत्तर प्रदेश सरकार शासन की मंशा के अनुरूप कक्षा 9 से लेकर 12वीं के सिलेबस में 50 महापुरुषों के बारे में पढ़ाए जाने की कार्य योजना पर विचार किया था। बोर्ड के विशेषज्ञों ने पाठ्यक्रम समिति को 50 महापुरुषों का नाम भेजा लेकिन आर्य जगत के लिए करोड़ों वैदिक धर्मी सज्जन महानुभावों के लिए खेद आश्चर्य का विषय है निराशा का विषय है समाज सुधारक संस्कृति सेवी राष्ट्रभक्त 50 महापुरुषों में महर्षि दयानंद सरस्वती जी के नाम को शामिल नहीं किया गया है ।उनके विषय में छात्रों को पढ़ाया नहीं जाएगा। आर्य प्रतिनिधि सभा गौतम बुध नगर महर्षि दयानंद जैसे महापुरुष आधुनिक भारत के निर्माता महान समाज सुधारक दार्शनिक की उपेक्षा के लेकर घोर भर्त्सना पाठ्यक्रम समिति के सदस्यों की करती है । इस विषय में शीघ्र ही आगामी कार्यक्रम बनाकर माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के नाम ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम नियत किया जाएगा समस्त आर्यो के लिए ज्ञापन का पत्र का प्रारूप जारी किया जाएगा।आप सभी आ को सूचित किया जाएगा। आर्य प्रतिनिधि सभा गौतम नगर आर्य वीर दल गौतम बुध नगर यह मांग करता है कि जल्द से जल्द 50 महापुरुषों की सूची को बढ़ाते हुए 51 वे महापुरुष के तौर पर महर्षि दयानंद के नाम उनके प्रेरक पतित पावन जीवन वृत्त भी शामिल किया जाना चाहिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग के पाठ्यक्रम में । तत्काल सरकार इस मांग पर अभिलंब विचार करते हुए इसे स्वीकृति प्रदान करें लागू करे।
आर्य प्रतिनिधि सभा गौतमबुद्धनगर ।