मायावती ने अखिलेश सरकार पर हमला बोलते हुए आज कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली सरकार पर हमला बोलते हुए आज कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है और यह ” क्राइम प्रदेश ” बनकर रह गया है। मायावती ने यहां संवाददाताओं से कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था की स्थिति कायम करने में पूरी तरह विफल रही है । अब उत्तर प्रदेश 99 प्रतिशत नहीं बल्कि शत प्रतिशत क्राइम प्रदेश बन गया है । प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने सपा को सत्ता में लाने के लिए वोट देने की गलती का अब अहसास किया है । उन्होंने कहा, ” आप राज्य के किसी भी जिले में जाएं और आम आदमी से पूछें, तो वह कहेगा कि उनसे बहुत बडी गलती हो गयी । हमने गलत पार्टी को वोट दिया …. बसपा सरकार कहीं अधिक अच्छी थी ।