भारत आजाद है
और आजाद हैं यहां के वासी
भ्रष्टाचार बेरोजगारी
रिश्वतखोरी, चोरबाजारी
अधिकारों का हनन
गरीबों का दमन
ये सभी कुछ देन है आजादी की।
हमारी सरकार कारगर या बेकार
भूतपूर्व या अभूतपूर्व
हर पांच साल में हर समस्या मिटाने का
आश्वासन देती है मगर खुद ही मिट लेती है
क्या कभी आश्वासनों से किसी भूखे को
रोटी मिली है नंगे को लंगोटी
या फिर किसी को मकान जरूरतमंद बेरोजगारों की रोटी का समाधान।

Comment: