केन्द्रीय मंत्री कमलनाथ के जन्मदिवस पर यहां विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। पांढुरना विधानसभा क्षेत्र के लोगों की ओर से अपने नेता के लिए विशेष कार्यक्रम जगह जगह आयोजित किये गये। कार्यक्रम का संयोजन आदिवासी नेता राकेश परते और कार्यक्रम संचालक युवा नेता जयंत घोड़े के द्वारा किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक राकेश परते ने कहा कि कमलनाथ ने अपने नेतृत्व से जिस प्रकार क्षेत्र का नाम रोशन किया है उससे पूरा प्रदेश अपने आपको गौरवान्वित अनुभव करता है। उन्होंने कहा कि ऐसे नेता देश में कम ही हैं जो आम आदमी के दुख दर्द को समझते हैं और समाज की उन्नति को अपने जीवन का आदर्श मानकर चलते हैं। श्री कमलनाथ ऐसे ही नेता हैं जिन्होंने छिंदवाड़ा में अपने सांसद निधि से विशेष कार्य किये हैं। सर्वशिक्षा अभियान के अंतर्गत कमलनाथ के प्रयासों से केन्द्र सरकार के माध्यम से राशि 38 करोड़ रूपये जिले को आवंटित कराई है। इस राशि से इस वर्ष नब्बे मिडिल स्कूल दुर्गम क्षेत्रों में खोले जा रहे हैं। जीर्ण शीर्ण भवनों को हटाकर नये भवन निर्मित होंगे। ताकि दुर्गम क्षेत्र के आदिवासी छात्र छात्राओं को लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि हम अपने नेता के साथ हैं और उनके दीर्घजीवी होने की कामना करते हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम संचालक जयंत घोड़े ने कहा कि श्री कमलनाथ जैसा नेता हमें सौभाग्य से मिला है। जिनके नेतृत्व में हमारी आस्था है और हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि ऐसा नेता लंबे समय तक हमें मार्गदर्शन देता रहे। इस अवसर पर उपस्थित लोगों में मनोज दिनकर, श्रीमति चंद्रकला, बिलास वसंता मानकर, ताहिर अहमद पटेल, श्रीमति जयश्री चंद्रकांत, अब्दुल रशीद श्रीति दिगंबर कटाने, श्रीमति मीराबाई, महादेव डाबरे, श्रीमति अनीता सुरेश घोड़े, राजू उदयराम जी चौहान, प्रशांत राम भाऊ दाड़े, इरशाद कुरैशी, श्रीमति सरस्वती सुखदेव, श्रीमति सुनंदा, श्री किशन बाईदे, पवन कुमार, गणपति बावने आदि का नाम विशेष रूप से उल्लेखनीय है।
सभी लोगों ने इस अवसर पर श्रीमति सोनिया गांधी से और केन्द्र सरकार से प्रदेश के लिए विशेष योजनाओं के माध्यम से विकास कार्य कराने में सहयोग देने के लिए धन्यवाद अदा किया और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया कि उन्होंने श्री कमलनाथ जी की प्रतिभा को समझकर उन्हें अपने मंत्रिमंडल में स्थान दिया।
Categories