Categories
इसलाम और शाकाहार

यहोवा और अल्लाह के वाहन क्या हैं ?

यह लेख हमने तीन दिनों में तैयार किया है इसका उद्देश्य उन जिहादी मानसिकता वाले लोगों को मुंह तोड़ जवाब देना है। जो हिन्दू पुराणों में दी गयी कथाओं का सहारा लेकर हिन्दू युवा लोगों से ऐसे ऐसे सवाल कर देते है जिसका सामान्य हिन्दू उत्तर नहीं पाता है ,जिस से यह कुतर्की हिन्दू धर्म को झूठा और इस्लाम को सच्चा साबित कर देते हैं ,इस शोधपूर्ण लेख के पीछे सच्ची घटना हैहमारी आदत है कि शाम के छह बजे से आठ बजे तक हम एक किलोमीटर के अंदर आसपास को कॉलोनी के आसपास गायों और छोटे कुत्तों को खाना देते। और अक्सर कुछ लोग हमें रोक कर चर्चा के लिए बिठा लेते है यह 28 अप्रेल 2023 की बात है कावेरी कॉलोनी में एक सिद्धि मेडिकल स्टोर है जिसके मालिक शिवांग तिवारी है दुकान के सामने कई छायेदार पेड़ हैं इन्ही के नीचे तिवारी जी कुर्सियां रख देते हैं और जो भी परिचत व्यक्ति निललता है तिवारी जी उसे जरूर बिठाते है संयोग से उस दिन करीब 14 लोग हो गए उनमे एक ईसाई एम एल रिचर्ड और एक मुस्लिम रईस खान भी थे ,ब्बातों के बीच रईस खान ने कहा ,हमारी कॉलोनी के पार्क में हर साल गणपति रखे जाते हैं हमारे बच्चे भी देखते हैं ,हमें समझ में नहीं आया कि जिस गणेश जी का धड़ मनुष्य जैसा और सर हाथी का और वह एक छोटे से चूहे पर बैठते हैं ,आप ही की क्या ऐसा संभव हो सकता है ,खान की यह बात कर रिचर्ड भी हमसे यही सवाल करने लगे इसी बीच अचानक बरसात होने लगी हमने सबसे कहा कुछ दिनों के अंदर ही हम इन सवालों का प्रमाणों के साथ ऐसा उत्तर देंगे की कोई खंडन नहीं कर सकेगा ,चर्चा में दो मुख्य प्रश्न उठाये गए थे
1 -क्या इंसान और जानवर सिर जोड़ा जा सकता है ?
2 -क्या छोटे से प्राणी पर कोई कहीं जा सकता है ?
चूहा यानि मूषक को गणेश जी का वाहन माना जाता है ,और उस दिन चर्चा में एक ईसाई हुए एक मुस्लिम भी थे इसलिए हम ईसाइयों के ईश्वर “यहोवा “मुसलमानों के अल्लाह के वाहनों बारे में बताएँगे जिन पर यह सवारी करते हैं
1-यहोवा का वाहन केरुब
ईसाई धर्मग्रन्थ मूलतः हिब्रू भाषा ने है , हिब्रू में ईश्वर या (God ) को “यहोवा – יהוה “कहते हैं ,और यहोवा आने जाने के जिस वाहन का प्रयोग करता है उसे “करूब כְּר֖וּב-“कहा जाता है इसका विवरण इस प्रकार है
,a celestial winged being with human, animal, or birdlike characteristics who functions as a throne bearer of the Deityआकाश लोक निवासी पंखों वाला मनुष्य जैसा प्राणी पक्षियों जैसा चरित्र जिसका काम यहोवा को लाना ,लेजाना है ,बाइबिल में इसका उल्लेख इस प्रकार है
And he rode upon a cherub, and did fly: and he was seen upon the wings of the wind. और वह करूब पर सवार होकर उड़ा, और पवन के पंखोंपर चढ़कर दिखाई दिया।
Old Testament, Book of Samuel, 22 : 11 (King James version)
Cherub
https://tinyurl.com/yc4dysjd
2-रसूल का वाहन बुराक
प्रति दिन के आने जाने के लिए मुहम्मद याफूर नाम के गधे का प्रयोग करते थे क्योंकि वह गधा उनसे बात करता था ,और जब कभी जिहाद या लूटने को जाते थे तो ऊँट का प्रयोग करते थे ,लेकिन जब अल्लाह से मिलने जन्नत गए थे तो अल्लाह ने उनको आने के लिए “अल बुराक – ” नाम कर एक गधी जैसी एक जानवर भेजा जो कमर से ऊपर एक स्त्री जैसी थी इसका कई हदीसों में उल्लेख है एक हदीस दी जा रही है
Al-buraq, a white animal, smaller than a mule and bigger than a donkey was brought to me
Reference : Sahih al-Bukhari 3207
In-book reference : Book 59, Hadith 18
USC-MSA web (English) reference : Vol. 4, Book 54, Hadith 429
Narrated Anas:
that Al-Buraq was brought to the Prophet (ﷺ) on the Night of Isra,
عَنْ أَنَسٍ، أَنَّ النَّبِيَّ صلى الله عليه وسلم أُتِيَ بِالْبُرَاقِ لَيْلَةَ أُسْرِيَ
Reference : Jami` at-Tirmidhi 3131
In-book reference : Book 47, Hadith 183
English translation : Vol. 5, Book 44, Hadith 3131
Buraq-
https://tinyurl.com/mw47ctsb
3-अल्लाह का वाहन मच्छर
नोट -अरबी भाषा में “मच्छर को ” अल बऊज – البعوض ” कहा जाता है , अल्लाह इसी पर सवारी करता है .
सुन्नी इमाम उस्मान बिन सईद अल दरमि ने अपनी हदीस में लिखा की अल्लाह मच्छर पर सवारी करता है
Allah can #ride on a #Mosquito
ولو قد شاء لاستقر على ظهر بعوضة
If He (God) wants, He can sit on a mosquito’s back.
Sunni Refernce:Naqz Uthman bin Saaed,page 252
وقد بلغنا أنـهم -الملائكة- حين حملوا العرش وفــوقــه الجــبار في عزته وبـهائه ، ضعفوا عن حمله واستكانوا وحنوا على ركبهم حتى لقنوا ( لا حول ولا قوة إلا بالله ) فاستقلوا به بقدرة الله وإرادته ، ولولا ذلك ما استقل به العرش ، ولا الحملة ولا السماوات ولا الأرض ولا من فيهن . ولو قد شاء لاستقر على ظهر بعوضة فاستقلت به بقدرته ولطف ربوبيته ، فكيف على عرش عظيم أكبر من السماوات السبع ؟
पूरी हदीस का हिंदी अनुवाद
पता चला कि जब फ़रिश्ते उस तख़्त को उठाने में नाकाम हो गए ,जिस पर अल्लाह अपनी शानो शौकत से बैठता है ,तो उन्होंने झुक कर कहा इस भारी तख़्त को जमीन से उठाकर स्वर्ग तक लेजाने की ताकत हमारे अन्दर नहीं ,और सिवाय अल्लाह के कोई दूसरा इसे नहीं उठा सकता .तब अल्लाह एक मच्छर पर सवार हो गया ,जो उसे तख़्त के साथ उठाकर सातों आसमानों तक घुमाकर ले गया .तख़्त कितना भारी होगा
Imam Darami records in his book Aqa’id al-Salaf, page 443:
पूरी हदीस अरबी और उर्दू में मौजूद है लिंक दे रहे हैं
हम इस लेख के माध्यम से ईसाइयों से पूछना चाहते है कि अगर यहोवा मनुष्य ,पशु और पक्षी मिश्रित करूब नामका प्राणी बना सकता है तो मनुष्य में हाथी का सर क्यों नहीं लगता और मुस्लिम बताएं यदि गधी में औरत का सर लग सकता है तो गणेश में हाथी का सर क्यों नहीं लगता ?और जब अल्लाह मच्छर पर सवारी कर सकता है तो गणेश जी चूहे पर सवारी क्यों नहीं कर सकते ?
https://tinyurl.com/2c5vhemk
हमारा सभी ईसाई ,मुस्लिम पाठको को चुनौती है कि हमारे प्रमाणों का खंडन कर के दिखाएँ
(493)

ब्रजनंदन शर्मा
(लेख में व्यक्त किए गए विचार लेखक के निजी विचार हैं । जिनकी उगता भारत पुष्टि नहीं करता।)

Comment:Cancel reply

Exit mobile version