.
उन्होंने मुझसे पूछा कि तुम्हारा नाम क्या है ? मैंने कहा – मेरा नाम दयानंद है । यह बात उन दिनों की है जब मैं अकेला घूमता था । जंगल से गुजरते हुए एक बार मेरा ऐसे स्थान पर जाना हुआ जहाँ सभी शाक्त ( कोई जाति ) बसते थे । उन्होंने मेरी बड़ी सेवा की । कई दिन उनके पास रहने के बाद जब मैं जाने लगा तो उन्होंने बड़ी विनती करके मुझे जाने नहीं दिया । मैं सोचता रहा कि यह लोग मुझे भक्ति भाव से ठहराना चाहते हैं । वे मेरी बड़ी सेवा करते थे । फिर कुछ दिनों बाद उनका कोई पर्व होता है वह आ गया । वे उस दिन मुझे बोले कि आज सब देवी मंदिर में जाकर गीत गाएंगे । आप भी चलना । मैं बोला कि देखो ! मेरा देवी के दर्शन में विशवास नहीं है पर वे न माने , उन्होंने मेरे पैर पकड़ लिए और बोले – यदि आप नहीं गए तो हमारा उत्साह भंग हो जाएगा । आप मूर्ति को नमस्कार न करना पर हमारी ख़ुशी के लिए ही सही आप चलिए ।
उनकी देवी का मंदिर दूर एक उजाड़ स्थान में था । जब वो बिलकुल नहीं माने तो मुझे भी उनके साथ देवी मंदिर जाना पड़ा । वहां उनका कोई यज्ञ हो रहा था और वे गा बजा कर उत्सव मना रहे थे । मुझे वे दुर्गा की मूर्ति दिखाने के बहाने भीतर ले गए । मैं सहज स्वभाव से दुर्गा की प्रतिमा के सम्मुख जा खड़ा हुआ । मूर्ति के पास एक बलिष्ठ पहलवान व्यक्ति नंगी तलवार लिए खड़ा था ।
वहां वे लोग मुझे भी कहने लगे – महात्मा जी ! माता के आगे झुककर नमस्कार अवश्य कीजिये । मैंने उन्हें स्पष्ट शब्दों में कह दिया कि मुझसे ऐसी आशा करना एकदम व्यर्थ है । मेरे वचनों से पुजारी चिढ गया और पास आकर मेरी ग्रीवा ( गर्दन ) को पकड़कर मेरे सिर को नीचा करने लगा । उनके इस बर्त्ताव से मैं चकित हो गया परंतु जैसे ही मैंने नजरें घुमाई तो मेरे आश्चर्य का ठिकाना न रहा । मैंने देखा कि वह जो बलिष्ठ व्यक्ति नंगी तलवार लिए खड़ा था वह मेरे समीप आकर मेरी गर्दन पर तलवार चलाने के लिए निशाना साध रहा है ।
इस दृश्य को देखकर मैं सावधान हो गया । मैंने झपटकर उसके हाथ से तलवार छीन ली । पुजारी तो मेरे बाएं हाथ के एक ही धक्के से मंदिर की दीवार से जा टकराया । मैं तलवार लिए मंदिर के आँगन में आ गया । उस समय आंगन के सभी लोग कुल्हाड़ा , छूरी आदि शस्त्र लेकर मुझ पर टूट पड़े । द्वार की ओर देखा तो उसको ताला लगा हुआ था । अपने-आपको बलिदान से बचाने के लिए मैं उछलकर दीवार पर चढ़ गया और परले पार उतरकर भाग निकला । दिनभर तो मैं वहीं छिपा बैठा रहा , परन्तु जब रात का राज्य विस्तृत हो गया तो रातों-रात ग्रामान्तर में जा पहुंचा । उस दिन से मैंने शाक्त लोगों का कभी भी विश्वास नहीं किया ।
■■■■■■■■■■■
( ‘दयानन्द प्रकाश’ में लिखा है कि चांदापुर में ही स्वामी जी ने आपबीती यह संस्मरण म० बख्शीराम और मुंशी इंद्रमणि जी को सुनाई थी )
______________✍🏻 ईश्वर वैदिक
बहुत से लेख हमको ऐसे प्राप्त होते हैं जिनके लेखक का नाम परिचय लेख के साथ नहीं होता है, ऐसे लेखों को ब्यूरो के नाम से प्रकाशित किया जाता है। यदि आपका लेख हमारी वैबसाइट पर आपने नाम के बिना प्रकाशित किया गया है तो आप हमे लेख पर कमेंट के माध्यम से सूचित कर लेख में अपना नाम लिखवा सकते हैं।