Categories
उगता भारत न्यूज़

एनटीपीसी दादरी के सहयोग से बने सरकारी अस्पताल में कोविड भवन व मिहिर भोज इंटर कॉलेज में पुस्तकालय भवन का सांसद व विधायक ने उद्घाटन किया

संजय कुमार
दादरी। जीटी रोड स्थित एनटीपीसी दादरी के सहयोग से मिहिर भोज इंटर कॉलेज मैं पुस्तकालय भवन व दादरी शोभाराम सरकारी अस्पताल में कोविड भवन का उद्घाटन क्षेत्र के सांसद .विधायक व एमएलसी द्वारा किया गया। इस दौरान सांसद डॉ महेश शर्मा ने कहा की 1982 को एक साधारण किसान परिवार से मात्र डॉक्टर के रूप में आया मगर क्षेत्र की जनता ने उन्हें सर आंखों पर बैठाया गुर्जर बिरादरी सहित सभी भाइयों का उन्हें भरपूर समर्थन मिला है। उन्होंने कहां की मनुष्य जब भी जन्म लेकर धरती पर आता है तो कोई न कोई कर्ज लेकर आता है मगर ईश्वर की कृपा से जब उसे कर्ज उतारने का मौका मिलता है। तो वह कर्ज़ उतार देना चाहिए क्षेत्र में हजारों करोड़ों की लागत से हो रहे जेवर एयरपोर्ट समेत अनेक योजनाएं पर काम चल रहा है वह सभी योजनाएं पूरी होंगी क्षेत्र के लोगों को रोजगार विकास प्राप्त होगा उन्होंने कहा जब मैं सांसद बना उस समय 12 लाख वोटर हुआ करते थे मगर आज विकास के चलते उनकी संख्या 27 लाख हो गई है। इससे साबित होता है की माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री योगी जी की कार्यशैली सफल हो रही है। नरेंद्र सिंह भाटी एमएलसी एवं पूर्व मंत्री ने अपने विचार रखें और जातिगत राजनीति करने वालों को हिदायत दी की वह जातिगत राजनीति बंद करें कुछ लोग शिक्षा के मंदिर में भी राजनीति कर रहे हैं। ऐसे लोग समाज व क्षेत्र का भला नहीं कर सकते प्रोग्राम में किस को आना है या किसको नहीं आना यह तय कुछ लोग नहीं कर सकते। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया की इस संस्था को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा तैयार रहूंगा। दादरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक तेजपाल सिंह नागर ने एनटीपीसी दादरी द्वारा एक करोड़ 40 लाख की लागत से कोविड-19 भवन निर्माण डिजिटल पुस्तकालय एवं सड़क निर्माण कार्य के लिए दिए गए सहयोग का दिल से और क्षेत्र की जनता की तरफ से धन्यवाद किया। उन्होंने कहा की मैं यहां पढ़ा हूं और अध्यापक भी रहा हूं मैं इस संस्था को आगे बढ़ाने के लिए जो भी संभव प्रयास होंगे उनको मैं करूंगा पुस्तकालय भवन बनने से यहां के बच्चों को इसका लाभ मिलेगा विधायक ने कुछ लोगों पर निशाना साधते हुए कहा की कुछ लोग अपने राजनीति चमकाने के लिए अच्छे कामों में भी राजनीति कर रहे हैं मैं ऐसे राजनीति करने वाले लोगों से डरने वाला नहीं हूं। उन्होंने कहा पुस्तकालय भवन को और बड़ा बनाया जाएगा और हॉस्टल जैसी सुविधाओं पर भी विचार हो रहा है। एमएलसी श्रीचंद शर्मा ने कहां पुस्तकालय भवन बनने से यहां के बच्चों को लाभ मिलेगा पुस्तकालय भवन में आकर बच्चे अच्छी तरह से अपनी तैयारी कर सकेंगे शिक्षा के बिना जीवन में कुछ नहीं जो बच्चा अच्छी शिक्षा लेकर बड़ा आदमी बनता है। तो वह अपने मां-बाप के साथ- क्षेत्र व स्कूल का भी नाम रोशन करता है। एनटीपीसी दादरी द्वारा पुस्तकालय भवन व कोविड-19 भवन तथा गांवों में सीसी रोड बनवाने में विशेष योगदान दे रहा है। उसके लिए क्षेत्र के लोगों ने एनटीपीसी अधिकारियों का आभार जताया। इस मौके पर बलवीर सिंह आर्य. पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष प्रनीत भाटी. एचके शर्मा. गीता पंडित.रामशरण नागर. एनटीपीसी महाप्रबंधक श्री वी शिवा प्रसाद. मुख्य महाप्रबंधक एनटीपीसी श्री गपा ब्रह्मा रावजी. मनीष वर्मा जिलाधिकारी. अमित चौधरी. चरणजीत नागर. राजेश भाटी. श्री आरके जैन. मौजी राम नागर. सुमित वसोया. बलराज भाटी. बिजेंद्र नागर .ईश्वर भाटी आदि लोग मौके पर मौजूद रहे।

Comment:Cancel reply

Exit mobile version