श्रद्धांनन्द ने सनातन धर्म की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति दी थी– विनोद बंसल राष्ट्रीय प्रवक्ता विहिप

IMG-20221225-WA0036

आर्य समाज भरतीय संस्कृति की रक्षक– विमलेश बंसल

स्वामी श्रद्धांनन्द दलितों के मसीहा थे–आरपी निरंजन एमएलसी प्रतिनिधि

महरौनी(ललितपुर)– महर्षि दयानन्द सरस्वती योग संस्थान आर्य समाज महरौनी के तत्वाधान में भारतीय हिन्दू शुद्धि सभा के संस्थापक,स्त्री शिक्षा(कन्या गुरूकुल) के जन्म दाता,गुरूकुल काँगड़ी के संस्थापक,जमा मस्जिद के मंच व स्वर्ण मंदिर के अकाल तख्त से वेद प्रवचन करने बाले,अछूतोद्धारक का 96 वां बलिदान दिवस पर स्थानीय बड़ोनिया मैरिज गार्डन महरौनी में मुख्य वक्ता विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल दिल्ली एवं दर्शनाचार्या विमलेश बंसल दिल्ली,एमएलसी प्रतिनिधि आरपी निरंजन, गंधर्व सिंह लोधी के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुई।
मुख्य वक्ता विनोद बंसल राष्ट्रीय प्रवक्ता विश्व हिंदू परिषद ने कहा कि अमर हुतात्मा स्वामी श्रद्धांनन्द सरस्वती ने अपना बलिदान सत्य सनातन वैदिक धर्म की रक्षा के लिए दिया था।
स्वामी श्रद्धानंद सरस्वती का पूरा जीवन राष्ट्र की उन्नति के लिए समर्पित रहा।स्वामी श्रद्धांनन्द ने ही पहला राष्ट्रीय स्तर का दैनिक अखबार निकाला था।
स्वामी श्रद्धांनन्द सरस्वती ने गुरूकुल काँगड़ी विश्व विद्यालय की स्थापना करके देश की आजादी के लिए क्रांतिकारियों की एक लंबी फौज तैयार करते हुए स्वयं हिन्दू धर्म की रक्षा अपने प्राणों का बलिदान देकर की।

दर्शनाचार्या विमलेश बंसल ने कहा कि आर्य समाज सनातन धर्म संस्कृति के लिए कार्य करने बाली संस्था है और स्वामी श्रद्धांनन्द ने उन्ही सिद्धांतों पर चलते हुए अपना सर्वस्य न्योछावर कर दिया।

आरपी निरंजन एमएलसी प्रतिनिधि ने कहा कि स्वामी श्रद्धानंद महान क्रांतिकारी थे।

समाजसेवी गंधर्व सिंह राजपूत ने कहा कि स्वामी श्रद्धानंद ने शुद्धि आन्दोलन के द्वारा लाखों हिंदुओं की घर वापसी की।

इस अवसर पर रामसेवक निरंजन जिला महामंत्री आर्य वीर दल,भगवान दास अमीन,,बलराम निरंजन ,रामकुमार सेन अजान,विवेक प्रजापति शिक्षक,रामकुमार राजपूत अध्यक्ष रामलीला समिति भैरा, अशोक पुरोहित बजरंग दल, धनीराम पटेल सिमिरिया,भवानी शंकर लोधी शिक्षक,रामरक्षपाल सिंह शिक्षक,अतुल निरंजन एमएलसी प्रतिनिधि,सुखराम पटेल रखवारा, छामाधर अहिरवार शिक्षक,शंकर सोनी पत्रकार पार्षद, सहित सैकड़ों आर्य जन उपस्थित रहें।
विहिप नेताओ में पंकज गुप्ता, धर्म प्रचारक कानपुर प्रांत,शुभम कौशिक,दीपक तिवारी,राहुल जैन,आशीष साहू,अंकित हिंदू,महेंद्र शुक्ला रहें।
संचालन संयोजक आर्य रत्न शिक्षक लखन लाल आर्य वा आभार मुनि पुरुषोत्तम वानप्रस्थ ने जताया।

Comment: