विश्व भर के लिए प्रेरणा है भगवान देवनारायण का लोकावतरण – बांदनवाड़ा (अजमेर)

IMG-20221203-WA0026
  • बांदनवाड़ा (अजमेर)
    बांदनवाड़ा के देवनारायण मंदिर पर अखंड भारत गुर्जर महासभा व वर्ल्ड पार्लियामेंट के संयुक्त आयोजन में भगवान देवनारायण के महान संदेशों को वैश्विक पटल पर स्थापित करने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर अमेरिका से पधारे मुख्य अतिथि वर्ल्ड पार्लियामेंट के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर ग्लेन टी मार्टिन ने कहा कि पृथ्वी संविधान में भगवान देवनारायण के महान संदेश पुर्ववत निहित है । देवनारायण के पृथ्वी संरक्षण और मानवता संदेशों को पूरी दुनिया में प्रसारित कर जन कल्याण को समर्पित किया जाएगा । उन्होंने उन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत की स्थिति पर चर्चा की मुख्य अतिथि मोहन लाल वर्मा ने कहा विश्व पटल पर भगवान देवनारायण के संदेशों को मान्यता मिलना राजस्थानी भूमी के लिए गौरव की बात है ,और अखंड भारत गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवनारायण गुर्जर ने कहा कि गुर्जर इतिहास में छेड़छाड़ करके आपस में समाजो को लड़ाने का कार्य जो कार्य किया जा रहा है वह किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । इससे समाज के युवाओं को सतर्क रहने की आवश्यकता है।विशिष्ट अतिथि राकेश जी छोकर, प्रेमराज भाटी लक्ष्मण जी गुर्जर ,पी एन मूर्थी,सुनील प्रधान देवनारायण मंदिर कोषाध्यक्ष पूसा राम कटारिया, चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रवीण कटारिया, रामसुख जी, पत्रकार धर्मराज पटेल एवं कमेटी के सदस्य द्वारा पधारे हुए सभी मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया एवं सामाजिक कुरीतियों के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।

Comment: