क्रांतिनायक धनसिंह कोतवाल की जन्मोत्सव यात्रा को डॉक्टर सोमेंद्र तोमर माननीय मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ ।
आज दिनांक 24 नवंबर 2022 को “*1857 के क्रांतिनायक अमर शहीद धन सिंह कोतवाल शोध संस्थान मेरठ, गुर्जर सभा मेरठ एवं गुर्जर विकास समिति उत्तर प्रदेश** द्वारा जन्मोत्सव सप्ताह कार्यक्रमों के तहत क्रांतिनायक धनसिंह कोतवाल की जन्मोत्सव यात्रा को माननीय मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार डॉ सोमेंद्र तोमर ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में डॉक्टर सोमेंद्र तोमर ने कहा कि धन सिंह कोतवाल हमारे प्रेरणा स्रोत हैं । हमें उनसे देशभक्ति की प्रेरणा लेनी चाहिए।
गुर्जर सभा मेरठ के अध्यक्ष श्री भंवर सिंह गुर्जर ने अपने उद्बोधन में कहा कि धनसिंह कोतवाल ने अट्ठारह सौ सत्तावन की क्रांति में अपने परिवार के लिए नहीं बल्कि संपूर्ण देश की आजादी के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया ।
भाजपा के जिला उपाध्यक्ष ठाकुर भंवर सिंह तोमर ने अपने उद्बोधन में कहा कि धनसिंह कोतवाल ने सरकारी नौकरी में होते हुए भी किसी चीज की परवाह नहीं की और अट्ठारह सौ सत्तावन की जन क्रांति का नेतृत्व किया। यही एक सच्चे देशभक्त की पहचान है।
आज जनपद मेरठ में राष्ट्रीय इंटर कॉलेज नूर नगर, महेंद्र सिंह स्मारक इंटर कॉलेज रिठानी, नेताजी सुभाष इंटर कॉलेज सुभाष नगर एवं क्रांतिनायक धन सिंह कोतवाल की जन्मस्थली पांचली खुर्द में न्यू ब्राइट फ्यूचर एकेडमी के छात्र-छात्राओं, युवाओं सहित बुजुर्गों ने जन्मोत्सव यात्रा जगह-जगह निकालकर कार्यक्रम आयोजित किए।
धन सिंह कोतवाल शोध संस्थान के चेयरमैन तस्वीर चपराना ने अपने उद्बोधन में कहा की धनसिंह कोतवाल के जन्मोत्सव सप्ताह के दौरान आज माननीय मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर ने जन्मोत्सव यात्रा का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया है वह जन्मोत्सव यात्रा मेरठ मंडल, सहारनपुर मंडल, मुरादाबाद मंडल में देश प्रेमी उत्साही युवाओं द्वारा जगह-जगह 1 से 2 किलोमीटर की जन्म उत्सव यात्रा करके आयोजित किए हैं । चेयरमैन तस्वीर सिंह चपराना नहीं ने अपने उद्बोधन में 26 नवंबर रात्रि में 8:00 बजे अपने-अपने घर एक दीप जलाओ और धन सिंह कोतवाल जी का जन्मदिन मनाओ का नारा दिया ।
जन्मोत्सव यात्रा में मुख्य रूप से कैप्टन सुभाष चंद्र, इंजीनियर सुरेंद्र वर्मा, डीएसपी बीएस मोतला, चेयरमैन जबर सिंह, एडवोकेट सचिन भडाना, गुलवीर सिंह पार्षद, जितेंद्र ठेकेदार, सतीश मावी, नोबेल खारी, ओमपाल सिंह, कैप्टन सुभाष नगर, देवेश अग्रवाल, संजय सैनी पार्षद, सुमित बंसल पार्षद, गौतम प्रजापति, धनपाल गुर्जर, जितेंद्र फौजी, अंकुश नागर, नरेंद्र गुमी, रेशमा राणा, रोहित गुर्जर, कृष्णपाल बावरा, प्रिंसिपल प्रबंधक ब्रिज चपराना, निष्ठा बादली, ऋषभ वर्मा, राखी वर्मा, काजल शर्मा, तनु राणा आदि उपस्थित रहे।