क्रांतिनायक अमर शहीद धनसिंह कोतवाल के नाम पर मेरठ में बनेगा बस अड्डा : श्री अमित अग्रवाल,

IMG-20221123-WA0010

विधायक मेरठ कैंट ।

आज दिनांक 23 नवंबर 2022 को 1857 के क्रांतिनायक अमर शहीद धनसिंह कोतवाल शोध संस्थान मेरठ, गुर्जर सभा मेरठ, गुर्जर विकास समिति उत्तर प्रदेश द्वारा बीएनजी स्कूल एवं हीरो बाइक शोरूम के बराबर में किला रोड मेरठ पर वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया ।

जन-क्रांतिनायक शहीद धनसिंह कोतवाल का जन्मोत्सव सप्ताह कार्यक्रम दिनांक 21 नवंबर 2022 से दिनांक 27 नवंबर 2022 तक विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मनाया जाना सुनिश्चित हुआ है। उसी श्रृंखला में आज माननीय विधायक मेरठ कैंट श्री अमित अग्रवाल जी द्वारा एक वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है। वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान अपने उद्बोधन में माननीय विधायक मेरठ कैंट श्री अमित अग्रवाल ने कहा की मैंने एक प्रस्ताव उत्तर प्रदेश सरकार को भेजा है जिसमें क्रांतिनायक अमर शहीद धनसिंह कोतवाल के नाम पर मेरठ में बसअड्डा बनेगा तथा माननीय विधायक जी ने धन सिंह कोतवाल जी की याद में ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने का आह्वान किया।

शोध संस्थान के चेयरमैन तस्वीर सिंह चपराना ने अपने उद्बोधन में बताया कि धनसिंह कोतवाल के जन्मोत्सव सप्ताह में बहुत उत्साह के साथ हर कार्यक्रम में पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं और बच्चे भी प्रतिभाग कर रहे हैं। आज वृक्षारोपण कार्यक्रम विद्यालयों के साथ-साथ महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा भी आयोजित किए गए हैं । महिलाएं धन सिंह कोतवाल जी का चित्र हाथ में लेकर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। उन्होंने नारा दिया कि एक वृक्ष लगाओ धनसिंह कोतवाल का जन्मदिन मनाओ।

गांधी इंटर कॉलेज खेकड़ा बागपत में बड़ी संख्या में विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा वृक्षारोपण किया तथा प्रवक्ता जितेंद्र कुमार ने बच्चों को क्रांति नायक धन सिंह कोतवाल जी का जीवन परिचय, उनकी संघर्ष गाथा और शहादत का विस्तार से चर्चा की।

धन सिंह कोतवाल महिला शोध समूह की सदस्य प्रधान क्यामपुर जनपद बागपत श्रीमती मीनू चौधरी ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में वृक्ष लगाकर महिलाओं को वृक्षों के प्रति सजग किया। इससे प्रेरित होकर सभी महिलाओं ने संकल्प लिया कि क्रांतिनायक धनसिंह कोतवाल की याद में अपने घर पर, अपने खेत में एक वृक्ष जरुर लगाएंगे।

टिटोडा जनपद मुजफ्फरनगर में स्कूल के विद्यार्थियों तथा धनसिंह कोतवाल महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्यों ने मिलकर धन सिंह कोतवाल जी की याद में उनको नमन करते हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम किया।

वृक्षारोपण कार्यक्रम के अवसरों पर कैप्टन सुभाष चंद, चेयरमैन जबर सिंह, भंवर सिंह अध्यक्ष गुर्जर सभा, प्रधानाचार्य संजीव नागर, एडवोकेट सचिन भड़ाना, वीरेंद्र सिंह, गुलवीर पार्षद, सतीश मावी, शौकत अली पार्षद, कमर पाल सिंह नगर जिला अध्यक्ष गुर्जर विकास समिति मेरठ, जितेंद्र कुमार, मुकेश धस्माना, प्रधान राजवीर सिंह, भरत शर्मा, शैलेंद्र भारद्वाज, चतुरसेन मित्तल, रघुवीर सिंह,आनंद जाटव, मंजू नागर, मीनू चौधरी, सविता, मोमिना, कलावती, वीरवाला, विमला, मूर्ति,आशा,रीता, पवित्रा, दिव्या,पूनम, दीपांशु शर्मा, नूतन सुनीता, पुष्पा, आरती, संजीदा, आदि ने प्रतिभाग किया।

Comment: