गीता मेरे गीतों में , गीत 48 ( गीता के मूल ७० श्लोकों का काव्यानुवाद)

8F278254-1E0A-4C7B-B8F8-3F36EBD9D8C5

जाग आज के अर्जुन तू भी …….

गीता ने अर्जुन को जगाया दिया अलौकिक अद्भुत ज्ञान,
जाग आज के ‘अर्जुन’ तू भी, क्यों सोता है चादर तान ?
आज फिर से परीक्षा तेरी होगी ,बोल रहा है हिंदुस्तान,
शत्रु दल फिर खड़ा सामने, भरा हुआ है सब मैदान।
युद्ध – भूमि में पीठ फेरना, नहीं रही तेरी पहचान ,
वीरों सी हुँकार भरो , और ठोको शत्रु – छाती तान।।

प्राणिमात्र में श्रेष्ठ है मानव , वेदों ने ऐसा बतलाया,
उन्नति के जितने साधन हैं , सब में संपन्न बनाया,
अन्य प्राणी को नहीं दिए , यह सबसे श्रेष्ठ बनाया,
सोच समझने की शक्ति दी, मार्ग सही समझाया।
ज्ञान – विज्ञान दिया बुद्धि में, है सबसे उत्तम बुद्धिमान ….
गीता ने अर्जुन को जगाया दिया अलौकिक अद्भुत ज्ञान,
जाग आज के ‘अर्जुन’ तू भी, क्यों सोता है चादर तान ?

अपनी – अपनी मुक्ति करना यह कोई अच्छी बात नहीं,
मुक्ति की युक्ति खोजो सबकी, इससे उत्तम बात नहीं,
ज्ञान जागरण हुआ यदि तो फिर होती है रात नहीं,
‘अमृत – पुत्र’ हो तुम ईश्वर के ,यह कोई छोटी बात नहीं।
सबसे उत्तम तुम्हें बनाया , मानो ईश्वर का एहसान …
गीता ने अर्जुन को जगाया दिया अलौकिक अद्भुत ज्ञान,
जाग आज के ‘अर्जुन’ तू भी, क्यों सोता है चादर तान ?

जब – जब जीवन से भटकेगा और धर्म से होगा दूर,
तब – तब रण का साज सजेगा, जो होता है बड़ा क्रूर,
रण क्षेत्र है जीवन भी एक, रोमांच भरा इसमें भरपूर,
जाता जो भी जीत इसे, कहलाता है वह सच्चा शूर ।
कितने दुष्ट दुराचारी हैं , सबको एक ‘चुनौती’ मान …..
गीता ने अर्जुन को जगाया, दिया अलौकिक अद्भुत ज्ञान,
जाग आज के ‘अर्जुन’ तू भी, क्यों सोता है चादर तान ?

यह गीत मेरी पुस्तक “गीता मेरे गीतों में” से लिया गया है। जो कि डायमंड पॉकेट बुक्स द्वारा प्रकाशित की गई है । पुस्तक का मूल्य ₹250 है। पुस्तक प्राप्ति के लिए मुक्त प्रकाशन से संपर्क किया जा सकता है। संपर्क सूत्र है – 98 1000 8004

डॉ राकेश कुमार आर्य

Comment: