नई दिल्ली जनवरी 1, 2015l फिल्म पीके के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन पूरी दिल्ली में जारी हैl अब इसकी आग ने दुर्गा वाहिनी को भी सडकों पर उतरने को मजबूर कर दिया हैl बजरंग दल के साथ विहिप की महिला शाखा दुर्गा वाहिनी ने भी आज पश्चिमी दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 11 स्थित G3S सिनेमा हाल पर प्रचंड प्रदर्शन किया तथा हिन्दू जन भावनाओं का उपहास उड़ाती फिल्म पीके के विरोध में नारे बाजी कर अभिनेता आमिर खान के पुतले फुंकेl दुर्गा वाहिनी की प्रांत संयोजिका श्रीमती संजना चौधरी ने प्रदर्शन कारियों को संबोधित करते हुए मांग की कि हिन्दू मान बिन्दुओं का उपहास उड़ाने वालों को जेल में डाला जाए तथा जो लोग ऐसी फिल्मों को बढ़ावा दे रहे हैं उनकी असल मानसिकता को हिन्दू समाज समझकर उसका उचित जवाब देl
इसके अलावा बजरंग दल ने पुरानी दिल्ली के कमला नगर घंटा घर स्थित अम्बा सिनेमा व दक्षिणी दिल्ली के नेहरू प्लेस स्थित सत्यम सिनेमा पर प्रदर्शन कर अपना विरोध अभियान जारी रखाl प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए बजरंग दल के प्रांत संयोजक श्री नीरज दोनेरिया ने कहा कि हिन्दू समाज सहिष्णु तो है किन्तु उसे भीरु कदापि न समझा जाएl उन्होंने यह भी कहा कि हिन्दू समाज की रक्षार्थ हमारा यह विरोध अभियान फिल्म बंद होने तक जारी रहेगा। इस बीच तीनों सिनेमा घरों ने न सिर्फ फिल्म का प्रदर्शन रोका बल्कि कल इस फिल्म को अपने-अपने सिनेमा घरों से हमेशा के लिए विदा करने का आश्वासन भी दियाl
विस्तृत जानकारी देते हुए विहिप के प्रवक्ता श्री विनोद बंसल ने बताया कि आज दोपहर बारह बजे का शो प्रारम्भ होने से पूर्व दुर्गा वाहिनी तथा बजरंग दल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पश्चिमी दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 11 स्थित G3S सिनेमा तथा कमला नगर स्थित अम्बा सिनेमा के बाहर एकत्र हो गए तथा फिल्म के विरोध में नारेबाजी करने लगेl बाद में सिनेमा हाल के मैनेजरों के इस आश्वासन के बाद कि हम फिल्म का यह शो रद्द कर रहे हैं तथा कल से फिल्म हमारे हाल से सदा के लिए विदा हो जाएगी, प्रदर्शनकारी शांत हुएl प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने फिल्म के पोस्टर जलाए तथा आमिर खान का पुतला भी फूंका l फिल्म सेंसर बोर्ड की चेयर पर्सन लीला भंसाली के उस बयान पर जिसमें उन्होंने कहा था की हमारा काम सर्टिफिकेट जारी करना है प्रतिबन्ध लगाना नहीं, पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि या तो वर्तमान बोर्ड का चरित्र बदला जाए अन्यथा इसका नाम सेंसर बोर्ड के स्थान पर ‘ब्लाइंड सर्टिफिकेशन बोर्ड’ रख दिया जाएl
प्रदर्शनकारियों में विश्व हिन्दू परिषद् के महामंत्री श्री राम कृष्ण श्रीवास्तव, प्रान्त सत्संग प्रमुख श्री जगदीश चंद्र अग्रवाल, विभाग मंत्री श्री पियूष चन्द्र, जिला मंत्री श्री रवि गुप्ता तथा श्री अजय गुप्ता बजरंग दल प्रांत सह संयोजक श्री शिव कुमार, प्रांत सुरक्षा प्रमुख श्री श्याम कुमार, प्रांत विद्यार्थी प्रमुख श्री राजीव भारद्वाज, श्री राकेश पांडे, श्री संजय सिकरिया, श्री सुनील गर्ग, श्री अशोक सैनी, तथा संदीप चौधरी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थेl